सदा गुण श्याम के गाऊं यही दिल की तमन्ना भजन
सदा गुण श्याम के गाऊं, यही दिल की तमन्ना है
तुम्हे ना छोड़ कर जाऊं यही दिल की तमन्ना है
सुना है बेसहारों का सहारा तू ही होता है,
नहीं है दीन फिर कोई शरण तेरी जो होता है,
तेरा चाकर मैं बन जाऊँ, यही दिल की तमन्ना है ,
सदा गुण श्याम के गाऊं, यही दिल की तमन्ना है
मुझे तुमने दिया इतना नहीं कुछ माँगना चाहूँ
तेरा हो नाम इस मुख पर दया इतनी मैं चाहूँ
सदा दर्शन तेरा पाऊं यही दिल की तमन्ना है
सदा गुण श्याम के गाऊं, यही दिल की तमन्ना है
ये खाटू धाम है प्यारा जहाँ पर श्याम रहता है
है प्यासा प्यार का बाबा सदा जो रहता है
तुम्हारे दिल में बस जाऊँ यही दिल की तमन्ना है
सदा गुण श्याम के गाऊं, यही दिल की तमन्ना है
मेरा तू है तेरा मैं हूँ मुझे बस याद है इतना
जो तुमसे प्यार पाया है नहीं मालूम है कितना
मैं ये संसार बिसराऊँ यही दिल की तमन्ना है
सदा गुण श्याम के गाऊं, यही दिल की तमन्ना है
तुम्हे ना छोड़ कर जाऊं यही दिल की तमन्ना है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सदा गुण श्याम के गाऊं यही दिल की तमन्ना है | Khatu Shyam Bhajan by Mukesh Bagda Song: Sada Gun Shyam Ke Gaaun
Singer: Mukesh Bagda
Music: R.K. Soni (Jaipur)
Category: HIndi Devotional ( Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं