साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे Sanware Bin Tumhare Kanhailya Mittal

साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे Sanware Bin Tumhare Ye Ji Na Lage Kanhaiya Mittal

 
साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे लिरिक्स Sanware Bin Tumhare Ye Ji Na Lage Lyrics Kanhaiya Mittal

साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
बाबा जी बिन तुम्हारे, ये जी ना लगे,

भजन सुनाने, तुझको रिझाने आया साँवरे,
तुम ना सुनो तो किसको सुनाऊँ बोलो साँवरे,
फ़ीके साज हैं सारे के जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,

भगतों ने मिल कर, दर को सजाया प्यारे साँवरे,
चाँदनी कैसी बिन चन्दा के बोलो साँवरे,
फ़ीके चाँद सितारे ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,

कुछ नहीं चाहूँ तुमसे ओ बाबा बस आइये,
सामने मेरे बैठ के बाबा मुस्कुराइये,
"नंदू" (लेखक-नंदू जी) प्रेम पुकारे ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
बाबा जी बिन तुम्हारे, ये जी ना लगे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे ~ Kanhaiya Mittal ~ बड़ा ही प्यारा भजन 2020 ~ SCI BHAJAN OFFICIAL Bhajan :- Sanware Bin Tumhare Ye Ji Na Lage
Singer :- Kanhaiya Mittal
Lyrics :- Nandu Ji
Music :- Debashish
Video By :- Narayani Creation 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें