कोई नहीं है जग में मेरा, एक तू ही श्याम हमारा है, शोर मचा है सारे जगत में, तू हारे का सहारा है,
झूठी दुनियां छोड़ के आया, बाबा शरण तिहारी, सुन हारे के सहारे, मैं दुखियारा आया, बाबा शरण तिहारी, झूठी दुनियां छोड़ के आया, बाबा शरण तिहारी,
रिश्ते झूठे, नाते झूठे,
झूठी दुनियाँ सारी, रिश्ते झूठे, नाते झूठे, झूठी दुनियाँ सारी, एक तरफ दुःख साथ है मेरे, दूजे आस तिहारी, ओ श्याम सांवरिया, सबके पालनहारे आया, आया बाबा शरण तिहारी, झूठी दुनियां छोड़ के आया, बाबा शरण तिहारी,
लाखों रूप है इस दुनियाँ के, भेष बदलती जाए, सुख में तो सब साथ है मेरे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
दुःख में हँसी उड़ाए, एक तुझ पे ही विश्वाश लगाए , आया, बाबा शरण तिहारी, झूठी दुनियां छोड़ के आया, बाबा शरण तिहारी,
तेरे सिवा बतला मैं किसको, अपना हाल सुनाऊँ, तू भी सुनेगा न तो क्या मैं, रो रो कर मर जाऊं, तेरे मेरे रिश्ते पे दाग़ ना आये, आया, बाबा शरण तिहारी, झूठी दुनियां छोड़ के आया, बाबा शरण तिहारी,
जग बंधन से हार के जो भी, खाटू धाम को आए, खाटू वाला श्याम साँवरिया, उसको अपना बनाएं, सैनी मनोज पागल भी, दिल की सुनाए, आया, बाबा शरण तिहारी, झूठी दुनियां छोड़ के आया, बाबा शरण तिहारी,
कोई नहीं है जग में मेरा, एक तू ही श्याम हमारा है, शोर मचा है सारे जगत में, तू हारे का सहारा है।