मेरे कान्हा हम तो हो गाये तेरे तेरे नाम का तराना

मेरे कान्हा हम तो हो गाये तेरे  तेरे नाम का तराना

मेरे कान्हा हम तो हो गए तेरे,
तेरे नाम का तराना,
तू सब जाने पहचाने,
तेरे बांकी अदाओं के दीवाने हम दीवाने,
मेरे कान्हा हम तो गाये तेरे नाम का तराना।।

कभी कुञ्ज गलिन में आये, कभी निधिवन में छुप जाए,
कभी रात में रास रचाये, कभी पनघट बंसी बजाए,
मेरे कान्हा क्यों तू हम को तरसाये,
तू सब जाने पहचाने,
तेरे बांकी अदाओं के दीवाने हम दीवाने।।

तेरी अलके घुंघरू वाली,
तेरी चाल बड़ी मतवाली,
तेरी कमलियाँ काली काली,
तेरी बातें नखरे वाली,
मेरे कान्हा तेरी बातें समझ ना आये,
तू सब जाने पहचाने,
तेरे बांकी अदाओं के दीवाने हम दीवाने।।



O Mere Kanha - Arpita Chatarjee | Audio | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post