अवध नगरीया में राम राज भजन

अवध नगरीया में राम राज कब लाओगे भजन

 
अवध नगरीया में राम राज कब लाओगे Avadh Nagariya Me Ram Raj Kab Laoge Lyrics

अवध नगरीया में राम राज कब लाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे।

तेरे भक्तो पे चलती है गोलियाँ,
आके सब खेलते है खून की होलियाँ,
इन दुष्टों को कब आके सबक सिखाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे।

बहनों की आबरुं पल में लुट जाती है,
गऊ माता यहाँ काट दी जाती है,
कब अब हत्यारों से इन्हे बचाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे।।

कमल संदीप की उम्मीदे ना खो जाए,
कहे कुलदीप कहीं देर ना हो जाए,
दिल के सपने कब साकार बनाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे।।
अवध नगरीया में राम राज कब लाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Awadh Nagriya Mein Ram Raaj Kab Laaoge,
Soona Hai Tera Dhaam Ram Kab Aaoge,
Soona Hai Tera Dhaam Ram Kab Aaoge.
 
अयोध्या की लल्कार -- अवध नगरिया में राम राज कब लाओगे-सूना है तेरा धाम राम कब आओगे |

Related Post
Next Post Previous Post