राम लो बचा मैं हो रहा हूं लापता भजन

राम लो बचा मैं हो रहा हूं लापता भजन


राम लो बचा मैं हो रहा हूं लापता लिरिक्स Ram Lo Bacha Main Bhajan Lyrics

हरि ओम शरण:
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को डरे रे,
काहे को डरे,
काहे को डरे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन।

नरसी:
कुछ तो गलती मुझसे,
हो रही है मेरे स्वामी,
दिल में भार कैसा,
कैसी है ये परेशानी,
कहीं मैं दूर तुमसे,
जा तो नहीं चुका हूं,
पहले की तरह क्यों ना,
कृपा पा रहा है प्राणी,
ह्रदय को खींचते हैं,
पाप सौ तरह के,
करके वो पाप लिए,
श्राप सौ तरह के,
आगे मैं राम के,
झूठ नहीं बोलूंगा,
खुद को ना खो दूं कहीं,
पूरी तरह डरा मैं,
स्वयं को कहते वैसे,
तेरे ही दीवाने तो,
रूप दिखाते नहीं,
सच्चा भी ज़माने को,
रोते ये नैन देखे,
आस लिए तुझे ही,
बच्चा ना सहज पर,
आंखें भी मिलाने को,
भारी बेचैनी प्रभु,
रात को ना जा रही,
गाने तो लिखूं पर,
बात वो ना आ रही,
लोग भी शायद मुझे,
धीरे धीरे भूल रहे,
गानों से दूर कहीं,
चली गई सादगी,
आरी सवालों की है,
रोज मुझे बांट रही,
क्यों ना उतारूं अब,
स्याही से जज़्बात वही,
दास के सर से क्या,
हाथ को हटा लिया,
या राम तेरे दास में ना,
पहले वाली बात रही,
जानूं ना कैसे मैंने,
तोड़ा जज़्बातों को,
पैरों पे पड़े ना समेटा,
उन कांचों को,
पन्नों पे बोल यदि,
सके ना उतार तुम्हें,
समझो मैं जीते जी ही,
खो चुका सांसों को,
आज भी होंठ मेरे,
राम गीत गाते हैं,
तुम्हें पुकार मैंने,
हौसले भी बांधे हैं,
गाने तो लिखता हूं,
कागजों पे पूरे पर,
आखिरी में लगता है,
आधे ही रह जाते हैं,
लगते हैं मृत क्यों,
बोल मेरे जीते जाते,
ताने भी कला को,
लोग देते सीधा आके,
आंखों में आस और,
मुंह में मेरे राम है,
तेरे हवाले मेरी सांसें।

हरि ओम शरण:
हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को डरे रे काहे को डरे,
काहे को डरे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन।

नरसी:
स्वयं से मैं द्वंद्व करूं,
नाम लेकर आपका,
दास ये नादान क्यों,
भूला तेरा रास्ता,
आस्था बचा लो,
मेरी रो रहा हूं रोज,
राम लो बचा,
मैं हो रहा हूं लापता।

हरि ओम शरण:
डोरी सौंप के तो देख एक बार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे।


Bacha Lo Ram (Save Me Ram) | Narci | Hindi Rap (Prod. By Narci)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Bacha Lo Ram (Save Me Ram)
Rap & Lyrics: Narci
Singer: Hari Om Sharan
Music & Arrangement: Narci

Mixing & Mastering: Xzeus
Artwork/Poster & Visuals: iKillGraphix

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post