शबरी के बैरों में था प्रेम लिरिक्स रोशन प्रिंस भजन लिरिक्स
जो भी मांगा सब कुछ पाया,
जिसने दिल से प्रभु को पूजा,
ऐसे कृपा निधान मेरे प्रभु,
उनके जैसा और ना दूजा।
शबरी के बैरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
शबरी के बैरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
भाव के भूखे मेरे राम,
तभी तो लगे झूठे बेर भी खांड,
भाव के भूखे मेरे राम,
तभी तो लगे झूठे बेर भी खांड,
शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान।
मन में आनंद,
प्रभु आयेंगें घर मेरे भी,
रुखी सुखी जो भी है,
जायेंगें घर मेरे भी,
विनती करूं मैं बारम्बार,
प्रभुजी मेरा रख लेंगें सम्मान।
शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान।
जिसने भगवन को चाहा,
भगवन जी उनको चाहें,
ऊंगली पकड़ तो सही,
वो लेंगे थाम बांहें,
अपने भक्तों में प्रभु राम,
भक्त और राम जी एक समान।
शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान।
उनके लिए तो रोशन,
छोटा बड़ा ना कोई
उनका सहारा है तो,
काम अड़ा ना कोई,
टूटना चाहिये ना विश्वास,
समझ नहीं पाता बस इंसान।
शबरी के बेरों में था प्रेम,
प्रेम की डोर बंधे भगवान,
भाव के भूखे मेरे राम,
तभी तो लगे झूठे बेर भी खांड।
शबरी ( Official Video ) Shabri || Roshan Prince || #roshanprince #jaishreeram #rambhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shree Ram Presents शबरी SHABRI
Singer / Lyrics / Composer : Roshan Prince
Music : Amdad Ali
Mixed & Mastered by Amardeep Singh
Video by Team 2DS
Images are generated from Midjourney AI
Singer / Lyrics / Composer : Roshan Prince
Music : Amdad Ali
Mixed & Mastered by Amardeep Singh
Video by Team 2DS
Images are generated from Midjourney AI
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |