दे दो दरस साँवरे भजन
बड़े दिनों से श्याम हम मिल नहीं पाए हैं
देखे बिना तुमको नैना भर आये हैं
सांवरे दे दो दरस सांवरे
सांवरे दे दो दरस सांवरे
जबसे नहीं देखा ये मन घबराया है,
तेरी हर यादों ने श्याम मेरे आंसू लाया है,
रो रोकर अपना हाल तुमको सुनाये हैं,
देखे बिना तुमको नैना भर आये हैं,
साँवरे दे दो दरस सांवरे,
सांवरे दे दो दरस साँवरे।
माना की हमने तो गलती थोड़ी कर दी,
पर तुमने तो बाबा बड़ी लम्बी सजा दे दी,
गलती की माफ़ी दो ये अर्ज़ लगाए हैं,
देखे बिना तुमको नैना भर आये हैं,
साँवरे दे दो दरस सांवरे,
सांवरे दे दो दरस साँवरे।
तेरे दर्शन बिन पाए हम रह नहीं पाएंगे,
दिल में है दर्द बड़े किसे जाके सुनाएंगे,
रजत ने तुम्हे बाबा अपने हाल बताये हैं,
देखे बिना तुमको नैना भर आये हैं,
साँवरे दे दो दरस सांवरे,
सांवरे दे दो दरस साँवरे।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bade Dino Se Shyam Hum Mil Nahi Paaye Hain,
Dekhe Bina Tumko Naina Bhar Aaye Hain,
Sanware De Do Daras Sanware,
Sanware De Do Daras Sanware.
दे दो दरस सांवरे | De Do Daras Sanwre | Latest Shyam Bhajan 2020 by Ram Shyam Bandhu Song: De Do Daras Sanwre
Singer: Ram Shyam Bandhu (Bareilly) (98371 33459)
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Rajat Agarwal
Video: Bhakti Vandana
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Related Post