श्याम ना छेड़े ना ता हो जागी जंग
नैन मिलाले मिलाले राधा, तू मेरे संग,
श्याम ना छेड़े, ना छेड़े, ना ता हो जागी जंग।
जोड़ी तेरी मेरी हिट सै, आजा मेरे साथ में,
तू काळा और मैं गोरी, दम ना तेरी बात में,
दिल का साफ़ सूं, ना काला राधे, देखे ना रंग
श्याम ना छेड़े, ना छेड़े, ना ता हो जागी जंग।
आदत अच्छी ना करता, माखन की चोरी तू,
माखन ने छोड़ तू राधे मेरी कमजोरी तू,
सबकी मटकी, फोड़े तू तेरा ना अच्छा ढंग,
श्याम ना छेड़े, ना छेड़े, ना ता हो जागी जंग।
राधे तू हां जो करदे बाते करू मैया से,
मैं बरसाने की छोरी ब्याह ना करूँ छलिया से,
चेतन हा ना, करी राधे मैं यूँ करू तन्ने तंग,
श्याम ना छेड़े, ना छेड़े, ना ता हो जागी जंग।
नैन मिलाले मिलाले राधा, तू मेरे संग,
श्याम ना छेड़े, ना छेड़े, ना ता हो जागी जंग।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राधा कृष्णा सुपरहिट भजन। श्याम न छेड़े नहीं तो जंग हो जाएगी। Shyam Na Chhede | Shyam Bhajan Sonotek
Nain Milaale Milaale Radha, Tu Mere Sang,
Shyaam Na Chhede, Na Chhede, Na Toh Ho Jaagi Jung.