श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए

श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए भजन

 
श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए भजन Shyam Tere Bhagato Me Mera Naam Ho Jaye Lyrics

अगर तू चाहे तो साँवरा मेरा काम हो जाए,
ऐ श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए।
अगर तू चाहे तो साँवरा मेरा काम हो जाए,
ऐ श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए।

जबा संकट में घिरता हूँ, मारा मारा फिरता हूँ,
फिर श्याम धणी से मिल कर फरयाद यही करता हूँ,
मेरे जनम जनम का साथी मेरा श्याम हो जाए,
ऐ श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए।

मैंने ढूँढा हर गलियों में दिलदार नही कोई ऐसा,
जो प्यार करे प्रेमी से मेरे श्याम धणी के जैसा,
तेरे नाम से मेरी सुबह और शाम हो जाए,
ऐ श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए।

ये सुरेश राजस्थानी तुझे अपना हाल सुनाए,
है एक तमना दिल में जो तुझको आज बताए,
तेरे हर भगतो के घर में तेरा धाम हो जाए ,
ऐ श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Agar Tu Chahe To Saawra Mera Kaam Ho Jaye,
Ae Shyam Tere Bhakto Mein Mera Naam Ho Jaye.
Agar Tu Chahe To Saawra Mera Kaam Ho Jaye,
Ae Shyam Tere Bhakto Mein Mera Naam Ho Jaye.
 
एकादशी स्पेशल भजन - श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए - Ram Kumar Lakha - Saawariya 
Album - Agar Tu Chahe To Sanware
Song - Agar Tu Chahe To Sanware
Singer - Ram Kumar Lakkha
Music - Kailash kumar Shrivastav
Lyrics - Suresh Rajasthani
Label - Vianet Media
Sub Label - Saawariya 

Related Post

Next Post Previous Post