मेरा राम आ जाता मेरे सामने भजन

मेरा राम आ जाता मेरे सामने लिरिक्स

 
मेरा राम आ जाता मेरे सामने भजन लिरिक्स

घिरता हूँ जब मुश्किल में,
जब दर्द से दिल भर जाता है,
तब सुनता वो दिल की सदा,
मेरे बिगड़े काम बनाता है,
मेरे सिर पे उसका साया है,
मैंने तो जब भी बुलाया,
मेरा राम आ जाता मेरे सामने।

मेरे दिल की सब बातों को,
पल पल उस ने पहचाना,
ऐसा गहरा नाता मेरा,
बिन बोले ही सब जाना,
वो आँखों को पढ़ लेता है,
मुझे बिन माँगे सब देता है,
मेरा राम आ जाता मेरे सामने।

पग पग पे मेरा साथ दिया है,
उस ने मुझे संभाला है,
फंसी भँवर में जब जब नैया,
उस ने मुझे निकाला है,
मेरा हर दम हाथ पकड़ता है,
मुझे सब से प्यारा लगता है,
मेरा राम आ जाता मेरे सामने।

अब तो इतनी हसरत है,
हर दम मेरे साथ रहे,
दुनियाँ का एतबार नहीं है,
सर पे राम का हाथ रहे,
धन दौलत कुछ न चाहूँ मैं,
बस उसकी शरण ही मांगू मैं
मेरा राम आ जाता मेरे सामने।

घिरता हूँ जब मुश्किल में,
जब दर्द से दिल भर जाता है,
तब सुनता वो दिल की सदा,
मेरे बिगड़े काम बनाता है,
मेरे सिर पे उसका साया है,
मैंने तो जब भी बुलाया,
मेरा राम आ जाता मेरे सामने।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Ghirta Hoon Jab Mushkil Mein,
Jab Dard Se Dil Bhar Jaata Hai,
Tab Sunta Wo Dil Ki Sada,
Mere Bigde Kaam Banata Hai,
Mere Sir Pe Uska Saaya Hai,
Maine To Jab Bhi Bulaya,
Mera Ram Aa Jaata Mere Saamne.
 
स्पेशल राम भजन - मेरे राम आ जाते मेरे सामने - Mere ram aa jate samane - pujya Shri Devendra ji ''श्रीराम जी'' का जीवनकाल एवं पराक्रम महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित ,संस्कृत , महाकाव्य ,रामायण,के रूप में वर्णित हुआ है | तुलसीदास , जी ने भी उनके जीवन पर केन्द्रित भक्तिभावपूर्ण सुप्रसिद्ध महाकाव्य '' रामचरितमानस'' की रचना की है। इन दोनों के अतिरिक्त अन्य भारतीय भाषाओं में भी रामायण की रचनाएं हुई हैं, जो काफी प्रसिद्ध भी हैं। खास तौर पर उत्तर भारत में राम अत्यंत पूज्यनीय हैं और आदर्श पुरुष हैं। इन्हें पुरुषोत्तम शब्द से भी अलंकृत किया जाता है।मर्यादा पुरुषोत्तम राम, अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के सबसे बड़े पुत्र थे। राम की पत्नी का नाम सीता था इनके तीन भाई थे- लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न। हनुमान, राम के, सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं
 
► Album - Mere Ram Aa Jate Mere Samne
► Song - Mere Ram Aa Jate Mere Samne
► Singer - Devendra Pathak
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Devendra Pathak
➤ Label - Vianet Media
 
Related Post
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post