(मुखड़ा) मैया, दइयो हमें वरदान, कि आएं तोरे दरसन को।।
(अंतरा) मैं दुखयारी, मैया मोरो, दुःख न कोऊ जाने, गोद भरो मोरी मैया,
मारे सास-ननदिया ताने, घर आई जा, कहाँ की बाँझ, कि आएं तोरे दरसन को, मैया, दइयो हमें वरदान, कि आएं तोरे दरसन को।।
बात छुपी न तुमसे कोई, तुम सब जानन हारी,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
सबकी करो सहाय, कि मैया, तुम हौ जगत महतारी, मैया, हम हैं तुम्हारे लाल, कि आएं तोरे दरसन को, मैया, दइयो हमें वरदान, कि आएं तोरे दरसन को।।
बड़ी दूर से आए मैया,
तोरे दरस के लाने, सबकी मुरादें पूरी कर दो, दुःखिया जो मन माँगें, मैया, दइयो दया को दान, कि आएं तोरे दरसन को, मैया, दइयो हमें वरदान, कि आएं तोरे दरसन को।।
(पुनरावृति) मैया, दइयो हमें वरदान, कि आएं तोरे दरसन को।।