मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है,
ढप ढोल नगाड़े बाज रहे घर घर में आनंद छाया है,
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है।
कलयुग का देव निराला है ये भक्तों का रखवाला है,
ये उनकी बाँह पकड़ लेता यो शरण श्याम की आया है,
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है।
हारे का यही सहारा है ये दीनो का रख वाला है,
जिस ने भी मन से नाम लिया इस पल में हाज़िर पाया है,
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है।
पांडव कुल का ये वंसज है निर्बल निर्धन का रक्षक है
माता को जो संकल्प दिया इस ने वो वचन निभाया है,
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है।
सब लोग वधाई बाँट रहे खुशियों से सारे नाच रहे,
एह हर्ष लगा तू भी ठुमका नाचन का मौसम आया है,
ढप ढोल नगाड़े बाज रहे घर घर में आनंद छाया है,
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है।
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है,
ढप ढोल नगाड़े बाज रहे घर घर में आनंद छाया है,
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mere Khatu Wale Baba Ka Lo Aaj Janmdin Aaya Hai
Dhap Dhol Nagaade Baaj Rahe Ghar Ghar Mein Anand Chhaya Hai,
Mere Khatu Wale Baba Ka Lo Aaj Janmdin Aaya Hai.
जन्मदिन स्पेशल भजन ~ मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है ~ Swati Agarwal ~ Shyam Bhajan 2020 Bhajan :- Mere Khatu Wale Baba Ka Lo Aaj Janamdin Aaya Hai
Singer :- Swati Agarwal
Lyrics :- Vinod Agarawal ( Harsh )
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं