आजा नन्द के दुलारे रोवे अकेली मीरा
हो आजा, नन्द के दुलारे,
रोवे अकेली मीरा,
हो आजा, नन्द के दुलारे,
रोवे अकेली मीरा।
बाळक सी मैं ब्याह करवाया,
तेरे संग मैं ब्याही हो,
पीहर छोड़ सासरे आगी,
ल्यादी कुल के शाही हो,
रोवे अकेली मीरा
हो आजा, नन्द के दुलारे,
रोवे अकेली मीरा।
रोम रोम में रम्या होया सै,
नहीं रोम तेँ न्यारा हो,
दुष्टों का संगार करया,
तन्ने बण भगतो का प्यारा हो,
हो जंग झौवे, अकेली मीरा,
हो आजा, नन्द के दुलारे,
रोवे अकेली मीरा।
आदम देह के चोले के संग,
दूत रहें सै यम के हो
सतरंग सहज बिछा राखी सै,
लगे गलीचे गम के हो,
सोवै अकेली मीरा
हो आजा, नन्द के दुलारे,
रोवे अकेली मीरा।
माँगेराम राम ने टोहवे,
कोन्या पावे दर पे हो
लखमी चंद सुरग में जा लिए,
फिर भी भोजा सिर पे हो,
रोवे अकेली मीरा,
हो आजा, नन्द के दुलारे,
रोवे अकेली मीरा।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Bhajan - Aaja Nand Ke Dulare
Singer - Priyanka Chaudhary
Lyrics - Pt. Mangeram
Music - Mor Music Studio ( Sid Sinha )
Video - Deepak Balyan
Label - Mor Music Company ( 9871070123 )
Audio Studio - Mor Music Audio Recording Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं