जागरण की रात मईया आज तुम्हें आना है
(मुखड़ा)
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।
(अंतरा)
हम सब ने मिलकर के,
दरबार सजाया है,
पधारो शेरावाली,
तेरे दर पर आकर के,
माँ, जोत जलाई है,
माँ, आओ ज्योतावाली,
माँ, लाल चुनरिया से,
तेरे रूप को सजाया है,
तुम्हें भोग लगाया है,
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।
बड़े भाव से हमने,
तुमको बुलाया है,
भवानी, आओ,
तेरे कदमों में मैया,
सर को झुकाया है,
भवानी, आओ ना,
जगराते में आज,
मैया, तेरे गुण गाना है,
अरदास लगाना है,
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।
भक्तों में छाई है,
माँ, आज खुशहाली,
शरण में आपके,
मस्ती में झूमे हैं,
तेरे चरण चूमे हैं,
कृपा से आपकी,
तेरा दर्शन आज,
मैया, हमको भी तो पाना है,
तुम्हें अर्जी लगाना है,
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।
(पुनरावृत्ति)
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।
Jagran Ki Raat - Latest Mata Bhajan 2020 - Sachin Tiwari - Devi Geet 2020 - Ambey bhakti
Album - Jagran Ki Raat
Song - Jagran Ki Raat
Singer - Sachin Tiwari
Lyrics - Udit Mishra