एक बार लाड़ली जू हमें चरणों से लगा

एक बार लाड़ली जू हमें चरणों से लगा

 
एक बार लाड़ली जू हमें चरणों से लगा लो लिरिक्स Ek Baar Ladali Ju Hame Charano Se Laga Lo Lyrics

एक बार लाड़ली जू,
हमें चरणों से लगा लो,
हमको भी श्यामा प्यारी,
श्री वृन्दावन बसा लो,
एक बार लाडली जू,
हमें चरणों से लगा लो।।

तीनों लोक श्यामा प्यारी,
इन्हीं चरणों में समाए,
वेद और पुराण सारे,
चरणों की महिमा गाए,
श्री चरणों का हे श्यामा,
चाकर हमें बना लो,
एक बार लाडली जू,
हमें चरणों से लगा लो।।

आठों याम श्यामा प्यारी,
मेरे साँवरे बिहारी,
श्री चरणों को पलोटत,
सेवा करे तिहारी,
उस साँवरे सजन से,
श्यामा हमें मिला दो,
एक बार लाडली जू,
हमें चरणों से लगा लो।।
 

अभी सुन लो ये भजन Shyam Bhajan New Superhit Krishna Bhajan Kanha Superhit Bhajan

Ek Baar Laadalee Joo,
Hamen Charanon Se Laga Lo,
Hamako Bhee Shyaama Pyaaree,
Shree Vrndaavan Basa Lo,
Ek Baar Laadalee Joo,
Hamen Charanon Se Laga Lo..

राधारानी के चरणों में वह आश्रय माँगता है, जैसे कोई थका यात्री छांव की तलाश करता हो। भक्त की चाह है कि उनकी कृपा से वह वृंदावन में बस जाए, जहाँ राधा-कृष्ण का प्रेम रस बरसता है। राधारानी के चरण इतने पवित्र हैं कि तीनों लोक और वेद-पुराण उनकी महिमा गाते हैं। इन चरणों में सारा संसार समाया है, जैसे सागर में सारी नदियाँ समा जाती हैं। भक्त उनके चरणों का चाकर बनने को तरसता है, ताकि हर पल उनकी सेवा में डूबा रहे। श्रीकृष्णजी भी राधारानी के चरणों को पलोटते हैं, और भक्त यही चाहता है कि उनकी कृपा से साँवरे से मिलन हो।
 
श्री बलदेव किशन जी द्वारा राधा अस्टमी पर राधा जी का सुमधुर भजन ... लाड़ली अपने चरणों में रख लो मुझे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post