खुद से भी ज़्यादा है तुम पे विश्वास साँवरे लिरिक्स Khud Se Bhi Jyada Hai Tum Pe Vishwash Lyrics

खुद से भी ज़्यादा है तुम पे विश्वास साँवरे लिरिक्स Khud Se Bhi Jyada Hai Tum Pe Vishwash Sanware Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

खुद से भी ज़्यादा है तुम पे विश्वास साँवरे,
तुम ही पूरी करोगे मेरी आस सांवरे,
खुद से भी ज़्यादा है, तुम पे विश्वास साँवरे।

जीते को तो सब है जिताते,
हारे को बस तू ही जिताता
जिस पे सितम ये दुनिया दाएं,
उसको गले से तू ही लगाता
अपने भगत को तू ही निभाता
खुद से भी ज़्यादा है, तुम पे विश्वास साँवरे।

सोचे अगर जो तेरे बिना क्या,
तेरे भगत की जग में हस्ती
इतना दिया है प्यार जो तुमने,
खुशियां भी अब लगती सस्ती
चलती है बिना पानी के कश्ती
खुद से भी ज़्यादा है, तुम पे विश्वास साँवरे।

तुम्हारा सहारा जीवन बदला,
जीवन बदला श्याम हमारा
काम अधूरे पुरे हुए हैं
दुनिया में अब नाम हमारा
मोहित तुम्हारी महिमा गाता
खुद से भी ज़्यादा है, तुम पे विश्वास साँवरे।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url