मेरा श्याम ही सहारा मेरा श्याम भजन

मेरा श्याम ही सहारा

 
मेरा श्याम ही सहारा लिरिक्स Shyam Hi Sahara Mera Shyam Hi Sahara Lyrics

तेरे दरबार आकर श्याम,
एक बात तो मैंने जान ली है,
तेरे नाम की दीवानगी,
सर चढ़ के बोलती है,
श्याम ही सहारा, मेरा श्याम ही सहारा,
मेरा श्याम ही सहारा जग जाणदा,
अब मुझे किसे दी नयी परवाह,
कदे सुख होवे कदे दुःख होवे,
श्याम मेरे साथ साथ चलदा,
श्याम ही सहारा, मेरा श्याम ही सहारा।

पता नहीं क्या प्रेमी पर,
नशा करता है,
श्याम अपने भक्तों पर,
कृपा करता है,
एक एक करके श्याम के,
दीवाने हो गए,
आँखों में मेरे श्याम के,
नशा ऐसा है।
मैं जान गई श्याम
बिन निभावे ना कोई,
जेड़ी दुखा दी लकीर,
मिटावे ना कोई,
मेरे श्याम वरगा ना कोई होर है,
इन्ना मन्नू प्यार करदा,
कदे सुख होवे कदे दुःख होवे,
श्याम मेरे साथ साथ चलदा,
श्याम ही सहारा, मेरा श्याम ही सहारा।

प्यारी सी सूरत है,
आँखों में काजल है,
हूँण हरेक प्रेमी,
श्याम दे ही रूप दा पागल है,
मैं श्याम दीवानी हाँ,
ओदी मस्तानी हाँ,
दिल श्याम दी कृपा दा,
हुण हो गया कायल है,
मेन्नु श्याम दे नाम दी,
ख़ुमारी चढ़ गई है,
मेरे श्याम दे जैसा,
कोई भी नयी है,
एन्ना साँवरा सलौना है,
कोई नहीं एदे वरगा,
कदे सुख होवे कदे दुःख होवे,
श्याम मेरे साथ साथ चलदा,
श्याम ही सहारा, मेरा श्याम ही सहारा।

हारे को सहारा,
मेरा श्याम देता है,
अपने भक्तों को अपनी
पहचान देता है,
मैं तो मेरे श्याम का,
दीवाना बन गया,
बिन बोले ही हाल दिल का,
जान लेता है,
मेरे साँवरे का जादू,
सर चढ़ बोलदा,
बंद किस्मत के ताले,
मेरा श्याम खोलदा,
हूण राज मित्तल को साँवरे,
बस तेरा नाम जचदा,
कदे सुख होवे कदे दुःख होवे,
श्याम मेरे साथ साथ चलदा,
श्याम ही सहारा, मेरा श्याम ही सहारा।
श्याम ही सहारा, मेरा श्याम ही सहारा।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Tere Darbar Aakar Shyam,
Ek Baat To Maine Jaan Li Hai,
Tere Naam Ki Diwani,
Sar Chadh Ke Bolti Hai,
Shyam Hi Sahara, Mera Shyam Hi Sahara,
Mera Shyam Hi Sahara Jag Janda,
Ab Mujhe Kise Di Naayi Parwah,
Kade Sukh Hove Kade Dukh Hove,
Shyam Mere Saath Saath Chalda,
Shyam Hi Sahara, Mera Shyam Hi Sahara.
 
Mera Shyam Hi Sahara | मेरा श्याम ही सहारा | Latest Khatu Shyam Bhajan by Aarti Sharma Song: Mera Shyam Hi Sahara
Singer: Aarti Sharma -9910822345
Music: M.D. TR Music
Lyricist: Rajat Mittal
Video: Anil Kumar
Category: HIndi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post