मुझे अपनी शरण में ले लो राम भजन
मुझे अपनी शरण में ले लो राम,
ले लो राम,
मुझे अपनी शरण में ले लो राम,
लोचन मन में जगह ना हो तो
जुगल चरण में ले लो राम, ले लो राम,
मुझे अपनी शरण में ले लो राम।
जीवन देके जाल बिछाया,
रच के माया नाँच नचाया,
चिंता मेरी तभी मिटेगी,
जब चिंतन में ले लो राम, ले लो राम,
मुझे अपनी शरण में ले लो राम।
तुमने लाखों पापी तारे,
मेरी बारी बाज़ी हारे,
मेरे पास न पुण्य की पूँजी,
पद पूजन में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम।
घर घर अटकूं दर दर भटकूं,
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूं
इस जीवन में मिलो न तुम तो राम,
हे राम मुझे मरण में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मुझे अपनी शरण में ले लो राम | भगवन राम जी भजन | जुगलचरण | Jugalcharan by Devin Sharma (Full HD) Song: Jugalcharan
Singer: Devin - 7827070289
Music: Devin
Video Editor: Sarvan Kumar
D.O.P: Anil Kumar (AP Films)
Category: Hindi Devotional (Lord Ram Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur