बाबा बालक नाथ मेरे लाज तुम्हारे हाथ भजन

बाबा बालक नाथ मेरे लाज तुम्हारे हाथ भजन

बाबा बालक नाथ मेरे लाज तुम्हारे हाथ है
दुखियां ये गरीब की करती फरयाद है

आंधी तूफ़ान आये मेरी नैया हिचकोले खाए
तेरे भरोसे बैठी बाबा नैया न मेरी डूब जाए
अधियारी रात है न कोई साथ है
बिटिया ये गरीब की करती फरयाद है

लाज बचाने वाले बाबा तेरी शरण में आई हु
लौट के वापिस ना जाउंगी दिल में सोच के आई हु
तू ही दीना नाथ है बाबा हम अनाथ है
दुखियां ये गरीब की करती फरयाद है

शरण तुम्हारी आके बाबा महिमा दिल से गाती हु,
ढोक लगा के बाबा तेरी जय जय कार लगाती हु
महिमा तेरी जग में दाता देखो अप्रम पार
दुखियां ये गरीब की करती फरयाद है 



बाबा बालक नाथ भजन : लाज तुम्हारे हाथ है !! New Bhajan 2021!! Latest Baba Balaknath Bhajan 2021

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - लाज तुम्हारे हाथ है Laaj Tumhare Hath Mein
Singer- Beti Priyanka
Lyrics- Omprakash Ji
Music- Vikash Chaudhary
Copyright: JMD Enterprises
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post