बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ, बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ, गौर करोगे कभी तो बाबा, सोच के अर्जी लगाता हूँ, बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ।
माना जहाँ ने, बोली बहुत है,
तभी तो तुम,इतराते हो, मुझे भूल कर, खुश हो जब तुम, क्यों सपनों में आते हो, मुझ सा पागल, नहीं मिलेगा, तुझको ये बतलाता हूँ, बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ,
दीवानों की, इस महफ़िल में, तुम मस्ती में खोये हो, सुना था प्रेमी, के आंसू पे, तुम भी बाबा रोए हो, क्या कमीं थी, मेरे प्रेम में,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
समझ नहीं कह पाता हूँ, बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ,
एक ही अरजी, राखी करती, तेरी सेवा मिल जाए, मुरझाई सी, इस बगिया में, फूल ख़ुशी के खिल जाए, कैसे चलेगा, माधव ऐसे, कहो ना साथ निभाता हूँ, बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ, गौर करोगे कभी तो बाबा,
सोच के अर्जी लगाता हूँ, बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ।
Baba Tujhko Roj Manata Hoon | बैठ सामने तेरे बाबा | Prashant Suryavanshi | Khatu Shyam Bhajan
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।