खड़ा रहने दे चौखट पर हमें मनूहार करनी Khada Rahane De Choukhat Par

खड़ा रहने दे चौखट पर हमें मनूहार करनी है लिरिक्स Khada Rahane De Choukhat Par Lyrics

 
खड़ा रहने दे चौखट पर हमें मनूहार करनी है लिरिक्स Khada Rahane De Choukhat Par Lyrics

खड़ा रहने दे चौखट पर,
हमें मनूहार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पर,
हमें मनूहार करनी है,
बड़ी उम्मीदें लाया हूं,
बातें दो चार करनी है।

यही है देव कलयुग का,
यही हारे का साथी है,
सुनी चर्चा बहुत इसकी,
यह दुनिया सर झुकाती है,
मुझे दिल में छवि प्रभु की,
तनिक साकार करने है,
बड़ी उम्मीदें लाया हूं,
बातें दो चार करनी है।

नहीं कुछ मांगना मुझको,
मैं अर्जी यह लगाऊंगा,
प्रभु मर्जी के आगे में,
ये अपना सर झुकाऊंगा,
मिलेगी जो कृपा प्रभु की,
उसी में मुस्कुराना है,
बड़ी उम्मीदें लाया हूं,
बातें दो चार करनी है।

खड़ा रहने दे चौखट पर,
हमें मनूहार करनी है,
बड़ी उम्मीदें लाया हूं,
बातें दो चार करनी है।

खड़ा रहने दे चौखट पर मुझे मनुहार करनी है में लेकर आस आया हूं बाते रो चार करनी है ~ रोमी जी

 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Lyrics
Khada Rehne De Chaukhat Par,
Humein Manuhar Karni Hai,
Badi Umeedein Laaya Hoon,
Baatein Do Chaar Karni Hai.

Yahi Hai Dev Kalyug Ka,
Yahi Haare Ka Saathi Hai,
Suni Charcha Bahut Iski,
Yeh Duniya Sar Jhukaati Hai,
Mujhe Dil Mein Chhavi Prabhu Ki,
Tanik Saakaar Karni Hai,
Badi Umeedein Laaya Hoon,
Baatein Do Chaar Karni Hai.

Nahi Kuch Maangna Mujhko,
Main Arzi Yeh Lagaunga,
Prabhu Marzi Ke Aage Mein,
Yeh Apna Sar Jhukaunga,
Milegi Jo Kripa Prabhu Ki,
Usi Mein Muskuraana Hai,
Badi Umeedein Laaya Hoon,
Baatein Do Chaar Karni Hai.

Khada Rehne De Chaukhat Par,
Humein Manuhar Karni Hai,
Badi Umeedein Laaya Hoon,
Baatein Do Chaar Karni Hai.
 
खड़ा रहने दे चौखट पर मुझे मनुहार करनी है में लेकर आस आया हूं बाते रो चार करनी है ~ रोमी जी
खड़ा रहने दे चौखट पर मुझे मनुहार करनी है में लेकर आस आया हूं बाते रो चार करनी है
खड़ा रहने दे चौखट पर मुझे मनुहार करनी है
में लेकर आस आया हूं बाते रो चार करनी है
कीर्तन गोलूवाला राजस्थान

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें