भावना की ज्योत को जगा के देखिये

भावना की ज्योत को जगा के देखिये

 
भावना की ज्योत को जगा के देखिये Bhawana Ki Jyot Ko Jaga Ke Dekhiye Lyrics

भावना में भाव ना हो तो, भावना बेकार है,
और भावना में भाव हो, तो भव से बेड़ा पार है।
भावना की ज्योत को जगा के देखिये,
बोलती है मूर्ती बुलाके देखिये,
सौ बार चाहे आज़मके देखिये,
बोलती है मूर्ती बुलाके देखिये,

करोगे जो सवाल तो जवाब मिलेगा,
यहाँ पुण्य और पाप का हिसाब मिलेगा,
भले बुरे सबको पहचानते हैं वो,
तेरी खरी खोटी जानते हैं वो,
श्रद्धा से सर को झुका के देखिये,
बोलती है मूर्ती बुलाके देखिये,
मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे सांवरिया,

छाया में है छुपे बाबा बैठे धुप में,
मिलता है श्याम का दर्शन किसी भी रूप में,
तेरी हर सांस में निवास इनका,
होगा हर जगह पे एहसास इनका,
जिस और नज़रें घुमा के देखिये,
बोलती है मूर्ती बुलाके देखिये,
भावना में भाव ना हो तो, भावना बेकार है,
और भावना में भाव हो, तो भव से बेड़ा पार है।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bhavna Mein Bhaav Na Ho To, Bhavna Bekar Hai,
Aur Bhavna Mein Bhaav Ho, To Bhav Se Beda Paar Hai.
Bhavna Ki Jyot Ko Jaga Ke Dekhiye,
Bolti Hai Murti Bulaake Dekhiye,
Sau Baar Chahe Aazamka Dekhiye,
Bolti Hai Murti Bulaake Dekhiye.

Song: Bhawna Ki Jyot
Singer & Writer : Kuldeep Nirmal Titu
Music: Nagendra Choudhary
Video: Vaishnavi Creations - 89101-20840
Directed by: Rahul Rana
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post