बिन तेरे सांवरे मैं जाऊँगा कहाँ
जब तक सांस चले ये,
तब तक साथ निभाना
हार के आया हूँ दर,
ना कोई कोई बहाना
तू जो रूठा तो, मैं जाऊँगा कहाँ,
बिन तेरे सवेरे हम हुए बावरे,
कर दया की मेहर मेरे श्याम,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
तू जो ठुकराएगा कौन अपनाएगा,
दास तेरा बाबा फिर कहां जाएगा,
तेरे बिन सांवरे अब नोइ कोई राह खरे,
क्या सही क्या गलत कौन बतलायेगा,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
जिसको अपना समझा उसने दिल तोड़ा है,
दिखा कर मंज़िल को राह में छोड़ा है,
झूठे सब रिश्ते हैं झूठे सब नाते हैं,
सुख के सब साथी हैं दुःख में,
ना आते हैं काम ना आते हैं ,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
मन में विश्वास भरा तू मेरे साथ खड़ा,
इस भरी दुनिया में एक बस तू है मेरा,
भक्त कहते तेरा ना कोई सानी है,
खाटू का राजा है कलयुग अवतारी है,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
मैं अगर हारा तो तेरी बदनामी है,
हारे का साथी तू शीश का दानी है,
अब माधव अर्णव की नैया तेरे हाथ है,
तू ही अब तारेगा तुझपे,
विश्वास है पूरा विश्वास है
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
तब तक साथ निभाना
हार के आया हूँ दर,
ना कोई कोई बहाना
तू जो रूठा तो, मैं जाऊँगा कहाँ,
बिन तेरे सवेरे हम हुए बावरे,
कर दया की मेहर मेरे श्याम,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
तू जो ठुकराएगा कौन अपनाएगा,
दास तेरा बाबा फिर कहां जाएगा,
तेरे बिन सांवरे अब नोइ कोई राह खरे,
क्या सही क्या गलत कौन बतलायेगा,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
जिसको अपना समझा उसने दिल तोड़ा है,
दिखा कर मंज़िल को राह में छोड़ा है,
झूठे सब रिश्ते हैं झूठे सब नाते हैं,
सुख के सब साथी हैं दुःख में,
ना आते हैं काम ना आते हैं ,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
मन में विश्वास भरा तू मेरे साथ खड़ा,
इस भरी दुनिया में एक बस तू है मेरा,
भक्त कहते तेरा ना कोई सानी है,
खाटू का राजा है कलयुग अवतारी है,
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
मैं अगर हारा तो तेरी बदनामी है,
हारे का साथी तू शीश का दानी है,
अब माधव अर्णव की नैया तेरे हाथ है,
तू ही अब तारेगा तुझपे,
विश्वास है पूरा विश्वास है
तू जो रूठा तो मैं जाऊँगा कहाँ।
Bin Tere Sanwre | बिन तेरे सांवरे मैं जाऊँगा कहाँ | Khatu Shyam Bhajan | Prashant Suryavanshi
Jab Tak Saans Chale Ye,
Tab Tak Saath Nibhaana
Haar Ke Aaya Hoon Dar,
Na Koee Koee Bahaana
Too Jo Rootha To, Main Jaoonga Kahaan,
Bin Tere Savere Ham Hue Baavare,
Kar Daya Kee Mehar Mere Shyaam,
Too Jo Rootha To Main Jaoonga Kahaan.
Tab Tak Saath Nibhaana
Haar Ke Aaya Hoon Dar,
Na Koee Koee Bahaana
Too Jo Rootha To, Main Jaoonga Kahaan,
Bin Tere Savere Ham Hue Baavare,
Kar Daya Kee Mehar Mere Shyaam,
Too Jo Rootha To Main Jaoonga Kahaan.
Song: Bin Tere Sanwre
Singer: Prashant Suryavanshi
Music: Nitish Dabla
Lyricist: Prashant Suryavanshi - Jatin Pathak
Video: Sumit Sanwariya - 9982740138
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Singer: Prashant Suryavanshi
Music: Nitish Dabla
Lyricist: Prashant Suryavanshi - Jatin Pathak
Video: Sumit Sanwariya - 9982740138
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
