फागुन के मेले में तू ही तू लिरिक्स Fagun Ke Mele Me Tu Hi Tu Lyrics

फागुन के मेले में तू ही तू लिरिक्स Fagun Ke Mele Me Tu Hi Tu Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

श्याम मेरे श्याम, श्याम प्यारे श्याम,
स्वीकार करो,मेरा प्रणाम,
फागण के मेले में,तू ही तू,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
तेरा नाम लेकर करूँ दिन शुरू,
तू ही तू बस तू ही तू,
जित देखूँ मुझको दीखता तू,
तू ही तू, बस तू ही तू,
मेरी नींदों में तू,
मेरी अखियन में तू,
मेरी पलकन में तू,
मेरी धड़कन में तू,
मेरे ख़्वाबों में तू,
मन के भावों में तू,
मेरी नस नस में तू,
मेरी रग रग में तू,
जब से मिल गया मुझको तू,
महशूस करूँ तेरी खुशबु,
तू ही तू, बस तू ही तू,
तू ही तू, बस तू ही तू।

मेरा श्याम प्यारा है,
क्या खूब नजारा है,
फागुन के मेले में,
खुला स्वर्ग दुआरा है,

हाथों में निशान है
तेरी पहचान है,
चारो और गूँज रहा,
जय जय जय श्री श्याम है,
प्रेमियों की आन है,
प्रेमियों की जान है,
सबकी जुबा पे,
जय जय जय श्री श्याम है,
बोल खाटू नरेश की जय,
बोल हारे के सहारे की जय,
फागुन के मेले में,
भक्तों के रेल में,
गली और दूकान में,
हर एक मकान में,
जलवा तेरा श्याम,
चंगा लगदा है,
चंगा लगदा है मेन्नु चंगा लगदा है,
चंगा लगदा है मेन्नु चंगा लगदा है।
खाटू में तू, रिंगस में तू,
फ़ागुन के मेले के,
कण कण में तू,
खेतो में तू, खलियानों में तू,
दूर तलक आसमानों में तू,
लाल पीले नीले ये निशान देख लो,
मेरे बाबा श्याम की शान देख लो,
सतरंगी पूरा आसमान देख लो,
कमी नहीं कोई इंतजाम देख लो,
श्याम तेरी नगरी में आकर रहूं,
कुछ नहीं माँगूँ बस नाम जपूँ,
तू ही तू, बस तू ही तू,
तू ही तू, बस तू ही तू।
मेरा श्याम प्यारा है, क्या खूब नजारा है,
फागुन के मेले में, खुला स्वर्ग द्वारा है।
जो प्रेमी तेरी यात्रा लेट कर करता है,
मैंने देखा श्याम तू उसका ध्यान रखता है।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url