मेरा मन पंछी है ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ

मेरा मन पंछी है ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ

सभी श्याम भक्तों का अभिनन्दन। श्री मुकेश कुमार मीणा जी का सुन्दर भजन ' मेरा मन पंछी है ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ ' जो की 'कब तक याद करूँ मैं उसको' फ़िल्मी तर्ज पर आधारित भजन है। इस भजन के गायक कलाकार श्री मुकेश कुमार मीणा जी हैं। इस भजन के संगीतकार आशीष दाधीच जी हैं। 
 
मेरा मन पंछी है ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ Mera Man Panchhi Ye Bole Lyrics

मेरा मन पंछी है ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ,
बृज की लता पता में मैं तो राधे राधे गाऊँ,
मैं राधे राधे गाउ, मैं श्यामा-श्यामा गाऊँ,
मेरा मन पंछी है ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ।


वृन्दावन की महिमा प्यारे बोली न जाने,
प्रेम नगर जा मन मोहन की प्रेमी पहचाने,
बृज गलियों में झूम झूम के मन की तपन भुजाऊँ,
बृज की लता पता में मैं तो राधे राधे गाऊँ,
मैं राधे राधे गाउ, मैं श्यामा-श्यामा गाऊँ,
मेरा मन पंछी है ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ।

निधिवन में यहा कन्हियाँ रास रचाते हैं,
प्रेम भरी अपनी बांसुरियां आप भजाते है,
राधा संग नाचे सांवरियां दर्शन करके आऊं,
बृज की लता पता में मैं तो राधे राधे गाऊँ,
मैं राधे राधे गाउ, मैं श्यामा-श्यामा गाऊँ,
मेरा मन पंछी है ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ।

छेलछबीले कृष्ण पिया तेरी याद सताती है,
कुहू कुहू कर काली कोयल दिल तड़पाती है,
छीन लिया सब तूने मेरा यार कहा अब जाऊ,
बृज की लता पता में मैं तो राधे राधे गाऊँ,
मैं राधे राधे गाउ, मैं श्यामा-श्यामा गाऊँ,
मेरा मन पंछी है ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ। 
 

Kab Tak Yaad Karu Main Usko - फिल्मी तर्ज भजन | Krishna Bhajan | Kirtan | Mukesh | Official Video

Mera Man Panchhee Hai Ye Bole, Ud Vrndaavan Jaoon,
Brj Kee Lata Pata Mein Main To Raadhe Raadhe Gaoon,
Main Raadhe Raadhe Gau, Main Shyaama-shyaama Gaoon,
Mera Man Panchhee Hai Ye Bole, Ud Vrndaavan Jaoon.


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post