आज तेरे करने दीदार पौनहारियाँ भजन

आज तेरे करने दीदार पौनहारियाँ भजन

मूर्ति दे विचो आजा बहार पौनाहारिया,
आजा तेरे करने दीदार पौनाहारियां,
आजा वे आजा सिद्ध जोगियां,
मोने महाराज जी ने चोंकि तेरी लाइ है,
आजा सिद्ध जोगियां वे देर काटो लाइ है,
हो के आजा मोर ते सवार पौनहारियाँ,
आज तेरे करने दीदार पौनहारियाँ,
आज वे आजा सिद्ध जोगियां,
तेरे ले रोट परशाद भी बनाया है,
लसन प्याज बिना लंगर पकाया है,
भोग ला के करो स्वीकार पौनहारियाँ,
आज तेरे करने दीदार पौनहारियाँ,
तेरे नाल जोगियां वे प्यार सच्चा पाया है,
हर पल तेरा ऐसी नाम भी धया है,
भगता दी सुनले पुकार पौनहारियाँ,
आज तेरे करने दीदार पौनहारियाँ,
लेखा विच लिख दियो गुफा दे दीदार जी,
रंगने दे नाल आइये चल हर साल जी,
आजो हुन करो न विचार पौनहारियाँ,
आज तेरे करने दीदार पौनहारियाँ,



Tera Karke Deedar Ajj Jana - Feroz Khan - Jindi Thopia - Anil Hayer

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post