
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
कबीर दोहा शब्दार्थ हिंदी Kabir Doha Hindi Word meaning
कबीर दोहा हिंदी मीनिंग : Kabir Doha Hindi Meaning
विरह में जल रही आत्मा पूर्ण परमात्मा से मिलने को व्याकुल है। वह चाहती है की वह स्वंय के तन को जलाकर राख कर ले। इससे उत्पन्न धुआँ ऊपर की तरफ जाएगा जहाँ स्वर्ग है। शायद ईश्वर मुझ पर दया कर दें और मेरी इस अग्नि को बुझा दें। विरह की अग्नि में दग्ध जीवात्मा स्वंय को भस्म करके भी ईश्वर की कृपादृष्टि स्वंय पर चाहती है। कबीर साहेब की इस साखी में अतिश्योक्ति अलंकार की व्यंजना हुई है और कबीर साहेब की स्वर्ग मान्यता के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।