ऐ हारे के सहारे ऐ श्याम जल्दी आ भजन

ऐ हारे के सहारे ऐ श्याम जल्दी आ भजन


ऐ हारे के सहारे,
ऐ श्याम जल्दी आ रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।

तेरे सिवा ना बाबा,
दुनिया में अब हमारा,
गिरते हुए को दे दे,
आकर के तू सहारा,
गहरे भंवर में कश्ती,
डूबी है, तू बचा रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।

अपना बना के मुझको,
अपनों ने ही है लूटा,
कल तक थे जो हमारे,
अब साथ उनका छूटा,
बिल्कुल हूं मैं अकेला,
मेरा साथ तू निभा रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।

सुनता हूं तू शरण में,
दीनों को है बिठाता,
हारे हुए का साथी,
दुनिया में तू कहलाता,
ये हर्ष जग से हारा,
करुणा जरा दिखा रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।

ऐ हारे के सहारे,
ऐ श्याम जल्दी आ रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।



ऐ हारे के सहारे l Ae Haare Ke Sahare l Sourabh Sharma l Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


हारा हुआ सेवक अपने श्याम सहारे की पुकार करता है, जो गिरते को थाम लेते हैं और गहरे भंवर से कश्ती को बचा लेते हैं। अपनों द्वारा लूटे गए अकेले को अपना बना लेते हैं, जग से हारकर शरण लाने वाले को करुणा बरसाते हैं। जल्दी आकर साथ निभाते हैं, दीनों को बिठाते हैं और हर कष्ट में सहारा बन जाते हैं। यह पुकार हर हाल में स्वामी की कृपा की आशा जगाती है।

हे श्याम बाबा, तुम हारे हुए के सहारे हो, जो शरणागत दीनों को गोद में बिठाते हो और जगत के कुठारों से बचाते हो। तुम्हारी करुणा अनमोल है, जो अकेलेपन की रात को उजाला बना देती है। वृंदावन के सांवरे, तुम्हारी लीला में हर भक्त को अपनापन मिलता है, दुख के भंवर से पार लगाते हो। तुम्हारी महिमा गाता हूं, जो सेवकों की पुकार सुनकर तुरंत दौड़ आते हो।
 
Video & Audio Credential:-
Singer :- Sourabh Sharma
Lyrics :- Harsh Ji 
Music :- Dipankar Saha
Studio :- Resonance
Video & Art Work By :- Jovial Production
Distribution By :- Sonotek Cassettes 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post