लव यू तने सांवरिया कृष्णा भजन

लव यू तने सांवरिया कृष्णा भजन


लंबी लंबी कतारें हैं दरबार में,
बड़ी सौदेबाजियां है संसार में,
झूठे सारे किरदार,
झूठे लोग झूठा प्यार,
मेरे सच्चे सांवरिया,
लव यू तने सांवरिया,
लव यू तने सांवरिया।

दुनिया से करके किनारा आ गया,
खाटू वाला श्याम मेरे मन भा गया,
तेरे ही भरोसे मैं तो सांवरिया,
तेरे खाटू धाम में दुबारा आ गया,
मुझे तेरी है लगन मन हो गया मगन,
ओ मेरे मन बसिया,
लव यू तने सांवरिया,
लव यू तने सांवरिया।

नाता तेरा मेरा जग से निराला सांवरे,
सांसों की बनाई मैंने माला सांवरे,
सोनू लक्खा ने ये माला चरणों में रख दी,
मेरी जिंदगी में हो गया उजाला सांवरे,
मेरा रखना ख्याल माता मोरवी के लाल,
मैं थारा टाबरिया,
लव यू तने सांवरिया,
लव यू तने सांवरिया।

खाटू वाले श्याम की महिमा अपरंपार है। सच्चे मन से उनका ध्यान करने से हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। उनकी कृपा से जीवन में सुख शांति का प्रकाश फैल जाता है। श्याम बाबा का नाम ही सारे दुखों का नाश करने वाला है। हारे के सहारे की जय।


Love You Sanwariya ( Official Song ) Sonu Lakha || Shyam Baba Song || Superhit Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title : Love You Sanwariya,
Singer : Sonu Lakha
Writer : Sonu Lakha
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post