क्यूँ करता मान जवानी भजन
धन दौलत पै घमंड करै,
क्यूँ करता मान जवानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
ये भी मेरा वो भी मेरा,
मेरा मेरा करता है,
खुद को तू बलवान समझता,
नहीं हरी से डरता है
नहीं मानता बात किसी की,
काम करे मनमानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
बचपन गया जवानी आई,
फेर बुढ़ापा आवैगा,
एक कौने में पड़ा रहेगा,
हला चला नहीं जावैगा
फेर पता चल जागा तुझको,
मूर्ख लाभ और हानि का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
धन दौलत के नशे में बन्दे,
तू बेबात अकड़ता है,
अपने से कमजोर तै बन्दे,
तू हर रोज झगड़ता है
मालिक नै इंसान बनाया,
तू करता काम शैतानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
जिसनै कर्म करे अच्छे,
अजमेरिया वो ही महान रहा
इस दुनिया तै सभी गए,
कोई निर्बल ना बलवान रहा
अब भी समय है सोच समझ,
ना खेल करै नादानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
क्यूँ करता मान जवानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
ये भी मेरा वो भी मेरा,
मेरा मेरा करता है,
खुद को तू बलवान समझता,
नहीं हरी से डरता है
नहीं मानता बात किसी की,
काम करे मनमानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
बचपन गया जवानी आई,
फेर बुढ़ापा आवैगा,
एक कौने में पड़ा रहेगा,
हला चला नहीं जावैगा
फेर पता चल जागा तुझको,
मूर्ख लाभ और हानि का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
धन दौलत के नशे में बन्दे,
तू बेबात अकड़ता है,
अपने से कमजोर तै बन्दे,
तू हर रोज झगड़ता है
मालिक नै इंसान बनाया,
तू करता काम शैतानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
जिसनै कर्म करे अच्छे,
अजमेरिया वो ही महान रहा
इस दुनिया तै सभी गए,
कोई निर्बल ना बलवान रहा
अब भी समय है सोच समझ,
ना खेल करै नादानी का,
कद ठोकर मार चली जागी,
कुछ पता नहीं जिंदगानी का।
चेतावनी शब्द : क्यु करता घमंड जवानी का || Pramod Kumar || Latest Chetawani Shabad || Mor Bhakti
Kyoon Karata Maan Javaanee Ka,
Kad Thokar Maar Chalee Jaagee,
Kuchh Pata Nahin Jindagaanee Ka.
Kad Thokar Maar Chalee Jaagee,
Kuchh Pata Nahin Jindagaanee Ka.
Song Bhajan - Kyu Karta Ghamand Jawani Ka Singer - Pramod Kumar Lyrics - Pramod Kumar Music - Mor Music Studio ( Sid Sinha ) Mixing- Mastering - Devender Dev ( Dr. D ) Video - Deepak Balyan Label - Mor Music Company ( 9871070123 ) Audio Studio - Mor Music Audio Recording Studio Production House - Mor Digital Recording
Related Post
Related Post
