मेला श्याम का आया, मेला श्याम का आया, फेसबुक पर न्योता, मेरे श्याम धणी का आया, हमें तो खाटू जाना है, बुलावा सेठ श्याम का आया, हमें तो खाटू जाना है, बुलावा सेठ श्याम का आया,
खाटू नगरी मुझको, दिखा दे बाबा, दर्शन तेरा मुझको, करा दे बाबा,
आ गया फागण मेला, जरा झूमो नाचो आज,
नीले वाले श्याम धणी को, संग में नचावो आज, बाबा की मेहर म्हे चावां, चावां मैं दिन और रात, बाबा थारे आगणिए म्हे, आवाँगा हर साल।
बाबा की सुरतिया म्हाने, लागे सबसे प्यारी, बाबा की सुरतिया माहीं, दिखे कृष्ण मुरारी, ओ रूप अनोखो सांवरिये को, भा गयो जी, मनड़े माहि बाबो म्हारो, छा गयो जी,
खाटू वाला आ गया, खाटू से चलकर के, बिगड़ी सबकी बनाएगा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
वो एक एक करके, की सबकी लाज बचाएग, के सबके दुखड़े मिटाएगा,
थे तो खाटू का सरकार बाबा, लीले रा असवार बाबा, पार लगा दो ना, लगा दो बाबा, पार लगा दो ना, फागुन का महीना, भीड़ मचेगी भारी, खाटू नगरी जाने की, आ गई अपनी बारी। बाबा तो प्यारा सजेगा, भगतों का मन हरषेगा, सारे रस्ते धूम मचाना है, बाबा को नचाना है।
मेला बाबा का आया,
न्योता उसने भिजवाया, कहीं बीत ना जाएं ये पल, हमें जाकर नाम लिखाना, सारे रस्ते धूम मचाना है, बाबा को नचाना है।
खाटू नगरी में मेरे श्याम का, जयकारा गूंजेगा, जयकारा गूंजेगा, श्याम का नारा गुंजेगा, खाटू नगरी में मेरे श्याम का, जयकारा गूंजेगा।
Mela Shyam Ka Aaya, Mela Shyam Ka Aaya, Facebook Par Nyota, Mere Shyam Dhani Ka Aaya, Humein To Khaatu Jaana Hai, Bulaava Seth Shyam Ka Aaya, Humein To Khaatu Jaana Hai, Bulaava Seth Shyam Ka Aaya.