आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे भजन

आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे

 
आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे Aaya Jab Se Sharan Bhajan

बहुत दिया है सरकार,
आया जबसे शरण में तेरी साँवरे,
बहुत दिया है सरकार,
आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे।

माँगी थी तुमसे बून्द दयालु,
तुमने सागर दिया,
मेरा कोई भी काम रुका तो,
तुमने आकर किया,
तुमने संभाला परिवार,
आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे।

जीवन के पन्ने कोरे थे बाबा,
कोई रंग नहीं था,
याद है ग़ुरबत का ज़माना,
कोई संग नहीं था,
तू ही बना था मददग़ार,
आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे।
बहुत दिया है सरकार।

इतना दिया है तुमने प्रभु जी,
कोई मोल नहीं है,
कैसे तुम्हारा शुक्र गुजारूं,
कोई मोल नहीं है,
माधव किया है उपकार,
आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे।
बहुत दिया है सरकार।

बहुत दिया है सरकार,
आया जबसे शरण में तेरी साँवरे,
बहुत दिया है सरकार,
आया जबसे शरण मैं तेरी साँवरे। 
 

Sharan | शरण | खाटू श्याम जी का बेहद प्यारा भजन | Ritu Shree | Khatu Shyam Video Song | Saawariya

Bahut Diya Hai Sarakaar,
Aaya Jabase Sharan Mein Teri Sanware,
Bahut Diya Hai Sarakaar,
Aaya Jabase Sharan Main Teri Sanware.

 
Song - Sharan
Singer - Ritu Shree
Lyrics - Abhishek Sharma Madhav
 
Next Post Previous Post