दीवाना मुझको किया साँवरे ने भजन
दीवाना मुझको किया साँवरे ने,
जमाने में मेरी दवा ना मिलेगी,
ये दर श्याम का ही है, मेरा ठिकाना,
मुझसे इससे बेहतर जगह ना मिलेगी,
दीवाना मुझको किया साँवरे ने।
उसी के रंग में रंगा हूँ मैं जबसे,
उसी की लगन में मैं खोया हुआ हूँ,
मेरे साथ अब तो मेरा साँवरा है,
कमी जिंदगी में कोई ना खलेगी,
दीवाना मुझको किया साँवरे ने।
मेरा मुझमें क्या है, ये सब कुछ उसी का,
मुझे जो मिला है, उसी से मिला है,
मुझे गर भुलाया, मेरे साँवरे ने,
के जग में कहीं भी पनाह ना मिलेगी,
दीवाना मुझको किया साँवरे ने।
उसी के ही हाथों में ये है डोर मेरी,
कोई दूसरा मेरा साथी नहीं है,
मेरा सच्चा मांझी, मेरा साँवरा है,
के ये नांव मेरी उसी से चलेगी,
दीवाना मुझको किया साँवरे ने।
दीवाना मुझको किया साँवरे ने,
जमाने में मेरी दवा ना मिलेगी,
दीवाना किया सांवरे ने - Deewana Kiya Saanware Ne - Mohit Chopra ( Indian Idol Fame ) Saawariya
Diwaana Mujhako Kiya Saanvare Ne,
Jamaane Mein Meree Dava Na Milegi,
Ye Dar Shyaam Ka Hee Hai, Mera Thikaana,
Mujhase Isase Behatar Jagah Na Milegi,
Diwaana Mujhako Kiya Saanvare Ne.
Album - Deewana Kiya Sanware Ne
Song - Deewana Kiya Sanware Ne
Singer - Mohit Chopra
Lyrics - Dinesh Deepak
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|