कर लो श्याम से यारी बना लो रिश्तेदारी लिरिक्स Kar Lo Shyam Se Yari
जब से मिला है श्याम सहारा, मौज हो रही है, कभी कभार नहीं है ये तो, रोज हो रही है, श्याम नाम की हुई बावरी, अब तो दुनिया सारी, तो कर लो श्याम से यारी, बना लो रिश्तेदारी।
झूठी है यह दुनियादारी, झूठे सारे नाते हैं,
अपना अपना काम बनाने, झूठे रिश्ते निभाते हैं, श्याम से रिश्ता जोड़ के देखो, भक्तों अब की बारी, तो कर लो श्याम से यारी, बना लो रिश्तेदारी।
चलो रे सब मिलकर, खाटू धाम, जहां पर बैठे, बाबा श्याम, मिटाने संकट सारे, काटने कष्ट हमारे, काटने कष्ट हमारे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
कर रहे वारे न्यारे।
जय श्री श्याम बोलो, जय श्री श्याम।
जैसे चंदा है तारों की, झिलमिल में, वैसे बाबा तू है, भक्तों के दिल में, चंदा बनकर रोशन की है, ये रातें अंधियारी, तो कर लो श्याम से यारी, बना लो रिश्तेदारी।
तेरे द्वारे बैठ के बाबा, नाम लिया करते हैं, तेरा नाम लिया करते हैं, तेरे भरोसे अब तो सारे, काम किया करते हैं, सब काम किया करते है, लव कुश चाहे श्याम शरण में, बीते उमरिया सारी, तो कर लो शाम से यारी, बना लो रिश्तेदारी।
जब से मिला है श्याम सहारा, मौज हो रही है, कभी कभार नहीं है ये तो, रोज हो रही है, श्याम नाम की हुई बावरी, अब तो दुनिया सारी, तो कर लो श्याम से यारी, बना लो रिश्तेदारी।
Karlo Shyam Se Yari कर लो श्याम से यारी khatu shyambhajan shyam bhajan खाटूश्यामभजन by Luv Kush Bandhu
संगीतमय श्री राम कथा, संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, नानी बाई रो मायरो, सुंदरकांड पाठ ,अखंड रामायण पाठ, श्री श्याम संकीर्तन ,भजन संध्या, संगीतमय फेरे, संगीतमय मायरा आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं