मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम भजन
मेरी आस में, विश्वास में, सदा है वो,
एहसास में मेरे पास में,
हर सांस में, सदा है वो,
पूछे जो ज़माना क्या ठिकाना क्या है नाम,
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम।
ग़म आये ग़म जाए हम बिलकुल ना घबराएं,
रखवाला खाटू वाला मेरी नैया पार लगाए,
कहते हैं हम तो सबसे यही सीना तान,
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम।
नैनो की ज्योति वो होंठों की हैं हँसी वो,
मेरे दिल की इस बस्ती में मस्ती वाली हस्ती वो,
इतना ही भरते हम तो सपनों की उड़ान,
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम।
दिल की है धड़कन वो तन मन धन कण कण वो,
मेरे करमों का दर्पण है वो गोलू का है जीवन वो,
रसना रटे ये ये बस श्याम का ही नाम,
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम।
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम | Meri Pehchan Mera Khatu Wala Shyam | Kamal Nayak, Nitesh Sharma
Meri Aas Mein, Vishvaas Mein, Sada Hai Vo,
Ehasaas Mein Mere Paas Mein,
Har Saans Mein, Sada Hai Vo,
Poochhe Jo Zamaana Kya Thikaana Kya Hai Naam,
Meri Pahachaan Mera Khatu Wala Shyaam.
Song: Meri Pehchan Mera Khatu Wala Shyam
Singer: Kamal Nayak - Nitesh Sharma Golu
Music: Soundchef the Barbarika
Lyricist: Nitesh Sharma Golu
DOP: Rahul Sharma (Geeta Digital)
Video: Deepak Creations
Special Thanks: Nirmal Jhunjhunwala Guru Ji
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं