मैया तेरे मंदिर का रस्ता मुझे मिल जाए भजन
मैया तेरे मंदिर का रस्ता मुझे मिल जाए भजन
(मुखड़ा)
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तक़दीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
(अंतरे)
मझधार मेरी नैया,
माँ पार लगा देना,
डगमग है नाव मेरी,
भव पार ये हो जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
झूठे सब रिश्ते हैं,
झूठे सब नाते हैं,
एक साचा नाम तेरा,
मेरा मनवा जप जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
तू आस मेरी है माँ,
विश्वास मेरा है माँ,
तेरे इस बालक को,
तेरा प्यार माँ मिल जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
अपने मंदिर का माँ,
रस्ता दिखला देना,
अब भटक नहीं पाऊँ,
ऐसी कृपा मिल जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
(पुनरावृत्ति – समापन)
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तक़दीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तक़दीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
(अंतरे)
मझधार मेरी नैया,
माँ पार लगा देना,
डगमग है नाव मेरी,
भव पार ये हो जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
झूठे सब रिश्ते हैं,
झूठे सब नाते हैं,
एक साचा नाम तेरा,
मेरा मनवा जप जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
तू आस मेरी है माँ,
विश्वास मेरा है माँ,
तेरे इस बालक को,
तेरा प्यार माँ मिल जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
अपने मंदिर का माँ,
रस्ता दिखला देना,
अब भटक नहीं पाऊँ,
ऐसी कृपा मिल जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
(पुनरावृत्ति – समापन)
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तक़दीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।
शुक्रवार का वैष्णो महारानी का बहुत ही मीठा भजन :दाती तेरे मंदिर का रास्ता मुझे मिल जाये :Mata Bhajan