माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी
माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी,
दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी।
आई हूँ चरणों में अर्ज़ी लगाने
आगे तू जाने तेरा काम जाने
माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी,
दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी।
राख मुझे तू राजमहल में,
चाहे झोपड़ियों में,
चाहे दे सिंहासन चाहे,
भटका तू गलियों में,
तुझसे ना कोई शिकवा करुँगी,
जैसे रखेगी वैसे रहूंगी,
मैया आई अपने मन की बात बताने,
आगे तू जाने तेरा काम जाने
माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी,
दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी।
है तीनो लोको पे मैया,
एक तेरी ही सत्ता,
बिन तेरी मर्ज़ी के जग में,
ना हिल सकता पत्ता,
तेरे हवाले है मेरी नैया,
पार लगा या डुबो दे तू मैया,
आई जीवन की डोर थमाने,
आगे तू जाने तेरा काम जाने,
माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी,
दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी।
अष्ट सिद्धि नवनिधि की दाता,
और मैं दीन भिखारन,
भीख दया की मांगे बस,
इतनी ये तेरी पुजारन
मांगू खज़ाना ना मेहले दुमहले,
जाउंगी कहीं ना अपने हाथ फैलाने
आगे तू जाने तेरा काम जाने
माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी,
दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी।
मैया तू जाने | Maiya Tu Jaane | | Matarani Beautiful Bhajan | Anuradha Paudwal ( Full HD Video)
Maan Tere Haathon Mein Taqadir Meri,
Duhkh De Ya Sukh De Marzi Hai Teri.
Aai Hun Charanon Mein Arzi Lagaane
Aage Tu Jaane Tera Kaam Jaane
Maan Tere Haathon Mein Taqadir Meri,
Duhkh De Ya Sukh De Marzi Hai Teri.
Song: Maiya Tu Jaane
Singer: Anuradha Paudwal
Music: Rampal
Lyricist: D.S. Raghuvanshi
Video: Manish Kumar
Category: Hindi Devotional ( Mata ke Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं