गजब हो गया राजा जीत गए देखो गणराजा भजन

गजब हो गया राजा जीत गए देखो गणराजा भजन

बजाओ रे बाजा, बजाओ बाजा, 
जीत गए, जीत गए देखो गणराजा,
गजब हो गया राजा, जीत गए देखो गणराजा।

दोनों भाइयों में देखो होड़ लगी है,
मैं बड़ा हूं, मैं बड़ा हूं, बात चली है,
चलो चलो चलते हैं कैलाश पर हम,
बैठे यहां पर जग के महाराजा,
बजाओ रे बाजा, बजाओ बाजा, 
जीत गए देखो गणराजा।

अपनी अपनी दोनों ने सुनाई कहानी,
सुने गौरा मैया, सुने औघड़दानी,
तीन लोक की दौड़ देखो लगाकर,
पहले जो आए कहलाएगा राजा,
बजाओ रे बाजा, बजाओ बाजा, 
जीत गए देखो गणराजा।

दौड़ पूरी कर आए फिर होगी अनबन,
पूछा पहले तुम कैसे आए गजानंद,
तीन लोक जब मेरे सामने खड़े हैं,
मन बोला इनके ही चक्कर लगा जा,
बजाओ रे बाजा, बजाओ बाजा, 
जीत गए देखो गणराजा।

अरे चकित हो गए देवता भोले भवानी,
बात गणराजा की सबने है मानी,
देखो बन गए सरताज बुद्धि के दाता,
अजय कहे जय जय हो तेरी गणराजा,
बजाओ रे बाजा, बजाओ बाजा, 
जीत गए देखो गणराजा।



Bajao Re Baja - बजाओ रे बाजा - Muskan Chourasia 09644444547 (Ganpati Special) - Lord Ganesha

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Bajao Re Baja - बजाओ रे बाजा
Singer : Muskan Chourasia - 9644444547 & 9165160006
Writer & Composer : Azaz Khan
Recording Studio : Ratika Studio Jabalpur
Recording : Sanju Denial
Cameraman : Ganesh Sharma
Editor : Radhe Nirwan
Graphics : Sushil Yadav
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post