नहीं देखा तेरा दरबार धोलागढ़ वाली मैया

नहीं देखा तेरा दरबार धोलागढ़ वाली मैया

 
नहीं देखा तेरा दरबार धोलागढ़ वाली मैया लिरिक्स Nahi Dekha Tera Darbaar

नहीं देखा तेरा दरबार धोलागढ़ वाली मैया
दर्शन को बड़ी बेकरार धोलागढ़ वाली मैया

में रोज करू विचार ना होवे जाना ना होवे जाना
नहीं जानू मेरी मैया कहा पे है आना कहा पे है आना
नहीं देता कोई साथ धोलागढ़ वाली मैया

मेने सबको कहते सुना है मैया के द्वारे,
जाए मैया के द्वारे जाए
उन पहाड़ो वाली माँ ने बुलावे भिजवाए,
बुलावे भिजवाए
कभी फुर्सत मिले तो मैया संदेशा भिजवाना

मेरे मन की यही एक आस मैया से मिलने की,
मैया से मिलने की
नहीं मेरे कोई पास दिल की कहने की,
दिल की कहने की
कोई नहीं है मेरे पास दिल की कहने की,
दिल की कहने की
कभी मुझे बुलाओ मैया जरा बतियाना

क्या मेरे लिए नहीं समय मैया जी मिलने का,
मैया जी मिलने का
या फिर कोई बहाना बनाओ नहीं,
मुझे आना नहीं है मुझे आना
बस एक अर्जी सुन जाना मुझे भी बुलवाना 
 

माता रानी भजन : नहीं देखा तेरा दरबार धोलागढ़ वाली मैया
 
Nahin Dekha Tera Darabaar Dholaagadh Vaalee Maiya
Darshan Ko Badee Bekaraar Dholaagadh Vaalee Maiya

 
Next Post Previous Post