आजा मातारानीये वादा जो किया निभा मातारानीये
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
वादा जो किया था,
वो निभा जा मातारानीये,
वादा जो किया था,
वो निभा जा मातारानीये,
इक पलक बस इक झलक,
दिखा जा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये।
पलकों के आसन पे मैया,
प्रेम से तुझे बिठायेंगें,
भोग लगा के तुझको,
तेरा बचा कूचा हम खायेंगे,
तू ना टालेया हर सवाल,
सुलझा जा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये।
आजा मां तुझे दिल ने पुकारा,
आजा मां तुझे दिल से पुकारा।
गंगा जल से आंगन धोया,
सजा दिया दरबार तेरा,
सजा दिया दरबार तेरा,
सजा दिया दरबार तेरा,
इक सुर में जयकारा बोला,
भक्तों ने सौ बार तेरा,
भक्तों ने सौ बार तेरा,
भक्तों ने सौ बार तेरा,
इंतजार मैं बैठा है तेरे,
सारा परिवार मेरा,
सबको मन की झोली में,
भरना है मैया प्यार तेरा,
कर ना देर अब आके मेहर,
बरसा जा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये।
आजा मां तुझे दिल ने पुकारा,
आजा मां तुझे दिल से पुकारा।
तेरा एक इशारा सबके,
सोए भाग्य जगा देगा,
सोए भाग्य जगा देगा,
सोए भाग्य जगा देगा,
प्यार तेरा तेरी ममता का,
अम्रत हमें पिला देगा,
अम्रत हमें पिला देगा,
अम्रत हमें पिला देगा,
चिंता तेरे भक्तों की,
तेरा दीदार मिटा देगा,
जो देना है तू देगी कोई और,
भला मां क्या देगा,
मन की बात अब मन के साथ,
सुना जा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये,
आजा मातारानीये।
AAJA MATARANIYE AAJA MATARANIYE (BY-VIJAY JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHAJAN