श्याम नाम की धूम खाटू के श्याम की भजन

श्याम नाम की धूम खाटू के श्याम की भजन

 
श्याम नाम की धूम लिरिक्स Shyam Naam Ki Dhoom Lyrics, Khatu Shyam Bhajan Rajani Rajasthani

सारे जग में धूम मची है,
केवल इक ही नाम की,
खाटू के श्याम की,
खाटू के श्याम की,
यूँ ही नहीं दीवानी दुनियां,
उस जादुई धाम की,
खाटू के श्याम की,
खाटू के श्याम की।

सारे जग में ना देखा,
कहीं दरबार ऐसा,
जमीन से आसमा तक,
नहीं दातार ऐसा,
बिना ही माँगे तो भारती,
यहाँ भगतो की झोली,
यहाँ लाखो की इसने,
बंद तकदीर खोली,
भाग्य समय भी करे,
पालना इस के हर प्रमाण की,
खाटू के श्याम की,
खाटू के श्याम की।

जग से उमीदे छोड़ो,
श्याम का द्वार देखो ,
कर के विश्वाश आओ,
फिर चमत्कार देखो,
होगा सच्चा समपर्ण तो,
सब कुछ बार देगा,
करेगा फ़िक्र तुम्हारी,
पिता सा प्यार देगा,
जैसे पिता करता है चिंता,
भगतो के आराम की,
खाटू के श्याम की,
खाटू के श्याम की।

यहाँ फागुन में देखो,
लगे है अद्भुत मेला,
यहाँ तक नजर ये जाए,
दिखे भगतो का रेला,
श्याम से जयकारो से,
गूंजता अम्बर सारा,
नज़र में जो बस जाए,
हर तरफ वही नज़ारा,
दूर दूर तक लगी कतारें,
केसरियां निशान की,
खाटू के श्याम की,
खाटू के श्याम की।

तुम्हारे नाम से ही,
दुनीयाँ आबाद मेरी,
तुम्हरी श्री चरणों में,
यही फ़रियाद मेरी,
कही भी रहूं, प्रभु मैं,
कहीं पर भी मैं जाऊ,
रहूं किस हाल में पर,
तुम्हरा नाम गाऊ,
जनम जनम सोनू रजनी को,
सेवा मिले गुणगान की,
खाटू के श्याम की,
खाटू के श्याम की। 
 

Shyam Naam Ki Dhoom | Rajni Rajasthani Shyam Bhajan

Saare Jag Mein Dhum Machi Hai,
Keval Ik Hi Naam Ki,
Khaatu Ke Shyaam Ki,
Khaatu Ke Shyaam Ki,
Yun Hi Nahin Divaani Duniyaan,
Us Jaadui Dhaam Ki,
Khaatu Ke Shyaam Ki,
Khaatu Ke Shyaam Ki.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post