आजा खाटूश्याम दास तेरा पल पल रोता भजन
आजा खाटूश्याम दास तेरा पल पल रोता भजन
आजा खाटूश्याम,
दास तेरा पल पल रोता है,
तू हाथ पकड़ ले जहां,
कहां उसको कुछ होता है,
मेरा हाथ थाम ले श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है,
अब आजा खाटूश्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
मुझको विपदा ने घेर लिया,
अपने भी मुझसे रूठ गए,
बाबा मैं जग से हार गया,
मेरे सब सपने टूट गए,
और बैठा बैठा खाटू में तू,
चैन से सोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है।
जब बीच भंवर डूबी नैया,
तू मांझी बनकर आया है,
मैं भी तो डूब रहा बाबा,
घनघोर अंधेरा छाया है,
हारे के सहारे दास तेरा,
अब आशा खोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
अब मोर छड़ी लहरा दे तू,
कोई चमत्कार दिखला दे तू,
गर्वित हूं मैं भी दास तेरा,
मेरी हार को जीत बना दे तू,
मेरे बस में क्या है श्याम,
करे तू जो सो होता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
दास तेरा पल पल रोता है,
तू हाथ पकड़ ले जहां,
कहां उसको कुछ होता है,
मेरा हाथ थाम ले श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है,
अब आजा खाटूश्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
मुझको विपदा ने घेर लिया,
अपने भी मुझसे रूठ गए,
बाबा मैं जग से हार गया,
मेरे सब सपने टूट गए,
और बैठा बैठा खाटू में तू,
चैन से सोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है।
जब बीच भंवर डूबी नैया,
तू मांझी बनकर आया है,
मैं भी तो डूब रहा बाबा,
घनघोर अंधेरा छाया है,
हारे के सहारे दास तेरा,
अब आशा खोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
अब मोर छड़ी लहरा दे तू,
कोई चमत्कार दिखला दे तू,
गर्वित हूं मैं भी दास तेरा,
मेरी हार को जीत बना दे तू,
मेरे बस में क्या है श्याम,
करे तू जो सो होता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
Das tera pal pal rota hai | trending Khatu Shyam Bhajan | Brandsprostudios | Gaurav Govind
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
