आजा खाटूश्याम दास तेरा पल पल रोता है लिरिक्स
आजा खाटूश्याम दास तेरा पल पल रोता है Aaja Khatushyam Das Tera Lyrics
आजा खाटूश्याम,
दास तेरा पल पल रोता है,
तू हाथ पकड़ ले जहां,
कहां उसको कुछ होता है,
मेरा हाथ थाम ले श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है,
अब आजा खाटूश्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
मुझको विपदा ने घेर लिया,
अपने भी मुझसे रूठ गए,
बाबा मैं जग से हार गया,
मेरे सब सपने टूट गए,
और बैठा बैठा खाटू में तू,
चैन से सोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है।
जब बीच भंवर डूबी नैया,
तू मांझी बनकर आया है,
मैं भी तो डूब रहा बाबा,
घनघोर अंधेरा छाया है,
हारे के सहारे दास तेरा,
अब आशा खोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
अब मोर छड़ी लहरा दे तू,
कोई चमत्कार दिखला दे तू,
गर्वित हूं मैं भी दास तेरा,
मेरी हार को जीत बना दे तू,
मेरे बस में क्या है श्याम,
करे तू जो सो होता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
दास तेरा पल पल रोता है,
तू हाथ पकड़ ले जहां,
कहां उसको कुछ होता है,
मेरा हाथ थाम ले श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है,
अब आजा खाटूश्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
मुझको विपदा ने घेर लिया,
अपने भी मुझसे रूठ गए,
बाबा मैं जग से हार गया,
मेरे सब सपने टूट गए,
और बैठा बैठा खाटू में तू,
चैन से सोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल-पल रोता है।
जब बीच भंवर डूबी नैया,
तू मांझी बनकर आया है,
मैं भी तो डूब रहा बाबा,
घनघोर अंधेरा छाया है,
हारे के सहारे दास तेरा,
अब आशा खोता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
अब मोर छड़ी लहरा दे तू,
कोई चमत्कार दिखला दे तू,
गर्वित हूं मैं भी दास तेरा,
मेरी हार को जीत बना दे तू,
मेरे बस में क्या है श्याम,
करे तू जो सो होता है,
अब आजा खाटू श्याम,
दास तेरा पल पल रोता है।
Das tera pal pal rota hai | trending Khatu Shyam Bhajan | Brandsprostudios | Gaurav Govind
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊं कहाँ भजन O Baba Itana Bata
- श्याम रंगीले छैल छबीले Shyam Rangile Chhail Chhabile
- सांवरे की महफ़िल को भूल नहीं जाना रे Sanware Ki Mahfil (Bachpan Ka Pyar)
- श्याम बाबा थारा आशीर्वाद चाहिए जी Shyam Baba Thara Aashirwad
- श्याम तेरे मुखड़े का देखा जो नज़ारा Shyam Tere Mukhade Ka
- बिन हरी नाम गुजारा नहीं भजन Bin Hari Nam Gujara
