तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हें मना लेंगे लिरिक्स Tum Ruthe Raho Mohan Lyrics

तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हें मना लेंगे लिरिक्स Tum Ruthe Raho Mohan Lyrics

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे,
आहों मे असर होगा, घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

तुम कहते हो मोहन, हमें मधुबन प्यारा है,
इक बार तो आ जाओ, मधुबन ही बना देंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

तुम कहते हो मोहन, हमें राधा प्यारी है,
इक बार तो आ जाओ, राधा से मिला देंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

तुम कहते हो मोहन, हमें माखन प्यारा है,
इक बार तो आ जाओ, माखन ही खिला देंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

तुम कहते हो मोहन, हमें कहाँ बिठाओगे,
इस दिल में तो आ जाओ, पलकों पे बिठा लेंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

तुम हमको ना चाहो, इसकी हमें परवाह नही,
हम वादे के पक्के है, तुम्हे अपना बना लेंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे,
आहों मे असर होगा, घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

लगी आग जो सीने में, तेरी प्रेम जुदाई की,
हम प्रेम की धारा से, लगी दिल की बुझा लेंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे।
आहों मे असर होगा, घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे। 

यह भी देखें You May Also Like

 
 
 
Tum Roothe Raho Mohan [Full Song] Pyare Mohan
तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हें मना लेंगे लिरिक्स Tum Ruthe Raho Mohan Lyrics
 Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge,
Aahon Me Asar Hoga, Ghar Baithe Bula Lenge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Tum Kahate Ho Mohan, Hamen Madhuban Pyaara Hai,
Ik Baar To Aa Jao, Madhuban Hee Bana Denge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Tum Kahate Ho Mohan, Hamen Raadha Pyaaree Hai,
Ik Baar To Aa Jao, Raadha Se Mila Denge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Tum Kahate Ho Mohan, Hamen Maakhan Pyaara Hai,
Ik Baar To Aa Jao, Maakhan Hee Khila Denge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Tum Kahate Ho Mohan, Hamen Kahaan Bithaoge,
Is Dil Mein To Aa Jao, Palakon Pe Bitha Lenge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Tum Hamako Na Chaaho, Isakee Hamen Paravaah Nahee,
Ham Vaade Ke Pakke Hai, Tumhe Apana Bana Lenge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhe Mana Lenge,
Aahon Me Asar Hoga, Ghar Baithe Bula Lenge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Lagee Aag Jo Seene Mein, Teree Prem Judaee Kee,
Ham Prem Kee Dhaara Se, Lagee Dil Kee Bujha Lenge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.

Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.
Aahon Me Asar Hoga, Ghar Baithe Bula Lenge,
Tum Ruthey Raho Mohan, Ham Tumhen Mana Lenge.
 
Bhajan: Tum Ruthe Raho Mohan Singer: Alka Goyal Music Director: Dinesh Kumar Lyricist: Traditional Album: Pyare Mohan Music Label: T-Series If You like the video don't forget to share with others & also share your views.
तुम रूठे रहो मोहन भजन एक पारम्परिक कृष्ण भजन है जिसे अल्का गोयल जी ने स्वर दिया है। इस भजन में श्री कृष्ण जी के रूठने और भक्तों के द्वार उन्हें मना लेने के सबंध में वर्णन प्राप्त होता है।
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे : श्री कृष्ण जी से विनय है की आप रूठे राहों हम अपनी भक्ति से आपको मना लेंगे।
रूठना, संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है किसी के अनुचित या अप्रत्याशित व्यवहार के कारण व्यथित हो जाना और आशा करना की वह उसे मनाएं. दूसरे अर्थों में रूठना का अर्थ नाराज़ होना, ख़फ़ा होना, आज़ुर्दा होना आदि होता है।
आहों मे असर होगा, घर बैठे बुला लेंगे : यदि हमारी आहों में असर होगा तो हम घर बैठे ही आपको अपने घर पर बुला लेंगे। आंह से आशय सिसकी, दर्द से कराहना होता है।
तुम कहते हो मोहन, हमें मधुबन प्यारा है : आप कहते हैं की आपको मधुवन  प्रिय है। मधुवन मथुरा के समीप एक स्थान है जहां पर मधु नाम का राक्षश रहता था और श्री कृष्ण जी ने मधु राक्षश का वध किया था।
इक बार तो आ जाओ, मधुबन ही बना देंगे : एक बार आप आ जाएं, हम हमारे घर को ही मधुवन के जैसा बना देंगे। 
Next Post Previous Post
1 Comments
  • बेनामी
    बेनामी 5/15/2022

    very.beautiful.singer.alka.goyal.ji.

Add Comment
comment url