होके लीले पे सवार करने भक्तों का उद्धार भजन

हो के लीले पे सवार करने भक्तों का उद्धार भजन

हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।

हाथों में सोहे उसके,
मोर छड़ी प्यारी,
चल पड़ा है खाटू से,
तीन बाण धारी,
भर देगा सबका भंडार,
भक्तों हो जाओ तैयार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।

हर कीर्तन में आते सांवरे,
हर भक्तों की लेते खबर,
कलयुग का है ये अवतार,
नैया सबकी करते पार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।

जहां जहां ज्योत मेरे,
सांवरे की जलती,
बाबा की कृपा,
वहां पे बरसती,
श्याम गाओ मंगलाचार,
कर लो कर लो जय जयकार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।

हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आएगा,
श्याम सरकार,
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार।।



2021 का धूम मचाने वाला श्याम भजन || उद्धार || Harshita Didwania || Uddhar || Khatu Shyam Bhajan 2021

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan :- Uddhar 
Singer :- Harshita Didwania 
Lyrics :- Shyam Agarwal 
Music :- Kamlesh Deepak 
Studio :- S.P.Studio 
Creative Partner :- श्री Creation 
Lable :- Shree Cassette Industries 
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post