दयालु प्रभु से दया माँगते हैं भजन

दयालु प्रभु से दया माँगते हैं भजन

 
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं भजन लिरिक्स Dayalu Prabhu Se Daya Mangate Hain Bhajan Lyrics

दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

(हे ईश्वर, हे नाथ हम सभी आपकी दया के पात्र हैं और हम आपसे दया की मांग करते हैं। आप ही हमारे दुखों को दूर कर सकते हैं। हे ईश्वर हम आपसे अपने दुखों की दवा को मांगते हैं। )

नहीं हमसा कोई, अधम और पापी,
सत् कर्म हमने ना किये हैं कदापि,
किए नाथ हमने, ओ अपराध भारी,
उनके हृदय से हम क्षमा माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते है,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

(हे दयालु प्रभु जी हम अधमी हैं (अधमी -अधम जिसका अर्थ नीच; निकृष्ट, दुष्ट; बदमाश, पापी; दुराचारी, हक़ीर, कम दर्जे का, निम्न कोटि वाला होता है इसी से अधमी शब्द बना है जिसका अर्थ पाप कार्य करने वाला होता है )

दुनियाँ के भोगो की, ना कुछ चाहना,
स्वर्ग के सुखों की भी ना कुछ कामना,
मिले सत् संयम, करे आत्म चिन्तन,
वरदान भगवन से, सदा माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते है,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

प्रभु तेरी भक्ति में मन ये मगन हो,
निजात्म की चिंतन की हरदम लगन हो,
यही एक आशा है, बन जाएं तुमसे,
ये सेवक और कुछ नहीं मांगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

(निज-स्वंय का, ख़ुद, आत्म-आत्मिक रूप से चिंतन, जिसमे जीवात्मा स्वंय के गुण दोष का विश्लेषण करती है )
 

बहुत प्यार जैन भजन। दयालु प्रभु से दया मांगते है | Dyalu Prabhu Se Daya Mangte He | Meena | Video

Dayaalu Prabhu Se Daya Maangate Hain,
Apane Du:khon Ki Dava Maangate Hain.
Dayaalu Prabhu Se Daya Maangate Hain,
Apane Du:khon Ki Dava Maangate Hain.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post