तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल भजन
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल भजन
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल,
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
नज़र न लागे, लागे कजरे का टीका,
कुमकुम रोली लागे नीका,
कर शिव पूजा लिए पूजन का थाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
चंदन के झूले में झूले रे गणेशा,
रेशम की डोरी लागी गोटेदार रेशा,
भैया कार्तिकेय देख हो निहाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
लाल गणेश देखो मूषक पे विराजे,
खड़क, त्रिशूल, धनुष हाथों में साजे,
बन के चले हैं कैसे दानवों के काल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल,
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
नज़र न लागे, लागे कजरे का टीका,
कुमकुम रोली लागे नीका,
कर शिव पूजा लिए पूजन का थाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
चंदन के झूले में झूले रे गणेशा,
रेशम की डोरी लागी गोटेदार रेशा,
भैया कार्तिकेय देख हो निहाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
लाल गणेश देखो मूषक पे विराजे,
खड़क, त्रिशूल, धनुष हाथों में साजे,
बन के चले हैं कैसे दानवों के काल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल,
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल,
कहे गौरा रानी, जुग-जुग जियो मेरे लाल।।
Tum Ho Ganesh Bemishal - तुम हो गणेश बेमिसाल - Singer - Shahnaz Akhtar | Video Song | Lord Ganesh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
