उड़ा चला रे हनुमान लिया हनुमान

उड़ा चला रे हनुमान लिया हनुमान जी का नाम भजन

 
उड़ा चला रे हनुमान लिरिक्स Ud Chala Re Hanuman Lyrics

उड़ा चले रे हनुमान,
लिया हनुमान जी का नाम,
करके राम को प्रणाम,
करने राम जी का काम,
पार सागर को क्षण में किया है,
श्री राम का सन्देश,
सीता माँ को दिया है।

कूदे जो लंका के अंदर,
द्वार खड़ी थी लंकिनी,
मारा मुक्का एक घुमाके,
स्वर्ग सिधारी डंकिनी,
सभी राक्षश घबराए,
गदा हनुमत घुमाए,
बोले जय जय श्री राम,
नारा जोर से लगाए,
काम रघुवर का,
हनुमत किया है,
श्री राम का सन्देश,
सीता माँ को दिया है।

सीता माँ को मुंदरी डाली,
दी निशानी राम की,
सीता माँ ने दे दिया चूड़ा,
खुश हुई माँ जानकी,
फल चुन चुन कर खाये,
बाग़ सारा उजाड़े,
जम्बू माली को मारे,
पेड़ जड़ से उखाड़े,
जीना दुष्टों का,
मुश्किल किया है,
श्री  राम का सन्देश,
सीता माँ को दिया है।

हलचल मच गई लंका अंदर,
कांप गया है दसकंदर,
पूँछ की इसकी आग लगा दो,
बच ना पाए ये बन्दर,
दूत लंका को आये,
खबर सीता की लाये,
शुभ समाचार राम को सुनाये,
राम चरणों में वंदन किया है,
श्री  राम का सन्देश,
सीता माँ को दिया है। 

Uda Chale Re Hanuman I Hanuman Bhajan I SANJAY GIRI I Full HD Video Song

Uda Chale Re Hanumaan,
Liya Hanumaan Jee Ka Naam,
Karake Raam Ko Pranaam,
Karane Raam Jee Ka Kaam,
Paar Saagar Ko Kshan Mein Kiya Hai,
Shree Raam Ka Sandesh,
Seeta Maan Ko Diya Hai.

Hanuman Bhajan: Uda Chale Re Hanuman
Singer: Sanjay Giri
Music Director: Sanjay Giri
Lyricist: Sanjay Giri
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post