जपूँ मैं तेरा नाम राधिके भजन

जपूँ मैं तेरा नाम राधिके भजन

 
जपूँ मैं तेरा नाम राधिके लिरिक्स Japu Main Tera Naam Radhike

तेरे नाम की मुरली,
सुन ले ओ गोकुल के ग्वाले,
मैं गौरी हूँ तुम काले,
तू करे अपना काम साँवरे,
जपे क्यों मेरा नाम सांवरे।

सुन ले ओ ब्रिज की छोरी,
तू लगती है चाँद चकोरी,
मैं तेरा हूँ गुलाम राधिके,
जपूँ मैं तेरा नाम राधिके।

तेरे नाम की मुरली बजाता हूँ मैं,
तुमसे मिलने को मैं बरसाने आता हूँ,
तुम झूठे हो कान्हा छलिये बड़े,
मुझे सब है पता मेरे पीछे पड़े,
चाहे झूठा कहे ये ज़माना,
मैं हूँ तेरा बस तेरा दीवाना,
ना कर बदनाम राधिके,
मैं तेरा हूँ गुलाम राधिके,
जपूँ मैं तेरा नाम राधिके।

सच कहता हूँ राधे, मेरी जान हो,
राधे तुम ही मेरे दिल, का अरमान हो,
तेरी बातों में कान्हा नहीं आऊंगी,
संग तेरे पनघट मैं नहीं जाऊंगी,
अब कैसे मैं तुझको बताऊँ,
दिल चीर के तुझको दिखाऊं,
तू ही मेरी जान राधिके,
ना कर बदनाम राधिके,
मैं तेरा हूँ गुलाम राधिके,
जपूँ मैं तेरा नाम राधिके।

तेरे नाम की मुरली,
सुन ले ओ गोकुल के ग्वाले,
मैं गौरी हूँ तुम काले,
तू करे अपना काम साँवरे,
जपे क्यों मेरा नाम सांवरे।
 

100 % गारंटी DJ ब्लास्ट ना कर दे फिर कहना | तेरे नाम की मुरली | dj dance shyam bhajan
 
Tere Naam Ki Murali,
Sun Le O Gokul Ke Gvaale,
Main Gauri Hun Tum Kaale,
Tu Kare Apana Kaam Saanvare,
Jape Kyon Mera Naam Saanvare.

 
Bhajan - Tere Nam Ki Murali
Singer - Gagan Deep Singh , Shrutika Banku
Artist - Bunty Bajariya Art Group ( Gudiya , Prince )
Music - Monu Sinha
Writer - Rajkumar Brijwasi
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post