तेरी आँखों के काजल ने राधारानी भजन

तेरी आँखों के काजल ने राधारानी भजन

 
तेरी आँखों के काजल ने भजन लिरिक्स Teri Aankhon Ke Kajal Ne Bhajan Prem Mehara

तेरे सिवा जाएं कहाँ,
दीवाने तेरे हो गए,
और राधे हम तेरे पीछे,
मस्ताने तेरे हो गए,
जानों तो जरा हमको एक बार,
चाहत है सनम कितनी,
तुम खिलते हुए चमन हो,
हम तो परवाने तेरे हो गए, 


पल्लू हवा का पकड़ा,
जाते हुए बादल ने,
आशिक बनाया दिल को,
राधा तेरी पायल,
तेरी आँखों के काजल ने,
तेरी आँखों के काजल ने।

भौंहे हैं तीर जैसी,
और मोटे मोटे नैना,
माथे की तेरी बिंदिया,
लूट लिया चैना,
तेरी आँखों के काजल ने,
तेरी आँखों के काजल ने।

काली घटाएं सीखे,
तेरी जुल्फों से लहराना,
गज भर की लम्बी चोटी  ने,
कृष्णा किया दीवाना,
तेरी आँखों के काजल ने,
तेरी आँखों के काजल ने।

तेरी लम्बी गर्दन देख कर,
शर्माएं मोरनी भी,
थोड़ी सी तू छुई मुई,
थोड़ी सी चोरनी भी,
तेरी आँखों के काजल ने,
तेरी आँखों के काजल ने।

राधा तेरे कानों में है,
कनक वाले झुमकें,
कलियाँ महकती हैं,
बालों में गजरा महके,
तेरी आँखों के काजल ने,
तेरी आँखों के काजल ने।

लाली लबों पे राधे,
रंग लाल की लगाईं,
कान्हां के कोमल दिल पे,
बिजली है गिराई,
तेरी आँखों के काजल ने,
तेरी आँखों के काजल ने।

चलना कमल सिंह ऐसा,
हैरान है हीरनियाँ,
अब छोड़े ना कहीं के,
तुम जान लो सजनियाँ,
तेरी आँखों के काजल ने,
तेरी आँखों के काजल ने। 


गारंटी मदहोश कर देगा राधा कृष्ण का ये भजन - तेरी आँखों का काजल dj dance shyam bhajan
 
Tere Siva Jaen Kahaan,
Divaane Tere Ho Gae,
Aur Raadhe Ham Tere Pichhe,
Mastaane Tere Ho Gae,
Jaanon To Jara Hamako Ek Baar,
Chaahat Hai Sanam Kitani,
Tum Khilate Hue Chaman Ho,
Ham To Paravaane Tere Ho Gae, 
 
Bhajan - Teri Ankho Ka Kajal
Singer - Prem Mehara
Artist - Bunty Bajariya Art Group
Music - Arun Mishra , Rajesh (DIGINOR STUDIO
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post