करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं, स्वीकार करो माँ, मझधार में मैं अटकी, बेडा पार करो माँ। हे माँ संतोषी, माँ संतोषी।
बैठी हूँ बड़ी आशा से तुम्हारे दरबार में, क्यूँ रोए तुम्हारी बेटी इस निर्दयी संसार में। पलटादो मेरी भी किस्मत, चमत्कार करो माँ, मझधार में मैं अटकी, बेड़ा पार करो माँ।
मेरे लिए तो बंद है दुनियाँ की सब राहें, कल्याण मेरा हो सकता है, माँ आप जो चाहें। चिंता की आग से मेरा उद्धार करो माँ, मझधार में मैं अटकी, बेड़ा पार करो माँ।
दुर्भाग्य की दीवार को तुम आज हटा दो, मातेश्वरी वापिस मेरे सुहाग लौटा दो। इस अभागिनी नारी से कुछ प्यार करो माँ, मझधार में मैं अटकी, बेड़ा पार करो माँ।
Karti Hu Tumhara Vrat Main | Usha Mangeshkar | Jai Santoshi Maa 1975 Songs
Karati Hun Tumhaara Vrat Main, Svikaar Karo Maan,
Majhadhaar Mein Main Ataki, Beda Paar Karo Maan. He Maan Santoshi, Maan Santoshi.
Movie:- Jai Santoshi Maa (1975) Starcast:- Kanan Kaushal, Bharat Bhushan, Ashish Kumar, Anita Guha Song:- Karti Hu Tumhara Vrat Main Singer(s):– Usha Mangeshkar Lyricist:- Kavi Pradeep
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।